क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ सबको होती नहीं शा | हिंदी Shayari

"क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ सबको होती नहीं शायरी की समझ काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ राख में क़ैद है तिशनगी की समझ मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ खा रही इश्क को करधनी की समझ इल्म तो बाद में काम आया मिरे उसको खोकर हुई शायरी की समझ एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ -नीरज नीर ©Neeraj Neer"

 क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ

वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए
सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ

हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ
राख में क़ैद है तिशनगी की समझ

मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ
खा रही इश्क को करधनी की समझ 

इल्म तो बाद में काम आया मिरे
उसको खोकर हुई शायरी की समझ

एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी
पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ

-नीरज नीर

©Neeraj Neer

क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ सबको होती नहीं शायरी की समझ काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ राख में क़ैद है तिशनगी की समझ मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ खा रही इश्क को करधनी की समझ इल्म तो बाद में काम आया मिरे उसको खोकर हुई शायरी की समझ एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ -नीरज नीर ©Neeraj Neer

क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ

People who shared love close

More like this

Trending Topic