ना पूछो हालत हम किसानों की। रोजगार होते हुए भी बेर | हिंदी विचार

"ना पूछो हालत हम किसानों की। रोजगार होते हुए भी बेरोजगार है हम। । मेहनत हमारी हमसे रूठी है। रोटी हमारी क्यू सूखी है ।। क्यों लगा नहीं सकते हैं हम मोल अपनी मेहनत का। क्यू रखा है हमें वंचित हमारे अधिकारों से। । अगर हल चलाकर पेट भर सकते है दुनिया का। तो हल चलाकर किस्मत और हुकूमत भी बदल सकते है हम ।। अनपुरना मां को भी पूजते है और हलदर बलराम को भी।🙏🙏🙏 हमें परेशानी नहीं है किसी भी हुकूमत से। जो हमारी आड़ में आतंक फैला रहा है ।वो सुन ले। सरकार किसी की भी ही।आधिकार हमारे हम लेके रहेंगे। लेकिन अधिकार लेने के लिए देश में आतंकियों कि सरकार नहीं आने देंगे।।🙏🙏 Written by:- VIVEK KUMAR ©Vivekki bate"

 ना पूछो हालत हम किसानों की।
रोजगार होते हुए भी बेरोजगार है हम।
।
मेहनत हमारी हमसे रूठी है।
रोटी हमारी क्यू सूखी  है ।।

क्यों लगा नहीं सकते हैं हम
मोल अपनी मेहनत का।

क्यू रखा है हमें वंचित हमारे अधिकारों से।
।
अगर हल चलाकर पेट भर सकते है दुनिया का।

तो हल चलाकर किस्मत और हुकूमत भी बदल सकते है हम ।।

अनपुरना मां को भी पूजते है और हलदर बलराम को भी।🙏🙏🙏
हमें परेशानी नहीं है किसी भी हुकूमत से।
जो हमारी आड़ में आतंक फैला रहा है ।वो सुन ले।
सरकार किसी की भी ही।आधिकार हमारे हम लेके रहेंगे।
लेकिन अधिकार लेने के लिए देश में आतंकियों कि सरकार नहीं आने देंगे।।🙏🙏

Written by:- VIVEK KUMAR

©Vivekki bate

ना पूछो हालत हम किसानों की। रोजगार होते हुए भी बेरोजगार है हम। । मेहनत हमारी हमसे रूठी है। रोटी हमारी क्यू सूखी है ।। क्यों लगा नहीं सकते हैं हम मोल अपनी मेहनत का। क्यू रखा है हमें वंचित हमारे अधिकारों से। । अगर हल चलाकर पेट भर सकते है दुनिया का। तो हल चलाकर किस्मत और हुकूमत भी बदल सकते है हम ।। अनपुरना मां को भी पूजते है और हलदर बलराम को भी।🙏🙏🙏 हमें परेशानी नहीं है किसी भी हुकूमत से। जो हमारी आड़ में आतंक फैला रहा है ।वो सुन ले। सरकार किसी की भी ही।आधिकार हमारे हम लेके रहेंगे। लेकिन अधिकार लेने के लिए देश में आतंकियों कि सरकार नहीं आने देंगे।।🙏🙏 Written by:- VIVEK KUMAR ©Vivekki bate

kisan hai ham aatankwadi nhi 🙏🙏


#Kisan #farmersprotest #farmers #Nojoto

#Mic

People who shared love close

More like this

Trending Topic