जो रहता है मुझे देख कर तुम्हारे दिलों में ऐसा गन्द | हिंदी शायरी

"जो रहता है मुझे देख कर तुम्हारे दिलों में ऐसा गन्दा ख्याल नहीं हूं ,,, तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ,,, जिन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है वो खुद को मर्द कहने वाला कहां समझता है ,,, हर महीने जो आता है कुछ दिनों के लिए वो दर्द मौत बन कर निकलता है ,,, बाहर निकलते हैं तो लोगों को नज़रें हमारे शरीर को खाने के लिए दौड़ती हैं ,,, और फिर सवाल भी हमी पर उठाते हैं ये ज़माने वाले पीछा नहीं छोड़ते हैं ,,, जितना सहते हैं हम उम्र के हर पड़ाव पर तुम सह कर दिखाओ तो मानू ,,, किसी की इज्जत उतारना बहुत आसान है पर इज्जत दे कर दिखाओ तो जानू ,,, सिर्फ एक दिन इज्जत देना महंगे तोहफे देना ये सब एक लड़की कहां चाहती है ,,, तुम्हारी नज़रों में हर दिन इज्जत हो तुम अपना उसे वक़्त दो उसके लिए काफी है ,,, आगे बढ़ जाएं तो भी सवाल घर बैठ जाएं तो भी सवाल कोई बवाल नहीं हूं ,,, तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ..."

 जो रहता है मुझे देख कर तुम्हारे दिलों में ऐसा गन्दा ख्याल नहीं हूं ,,,
तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ,,,
जिन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है वो खुद को मर्द कहने वाला कहां समझता है ,,,
हर महीने जो आता है कुछ दिनों के लिए वो दर्द मौत बन कर निकलता है ,,,
बाहर निकलते हैं तो लोगों को नज़रें हमारे शरीर को खाने के लिए दौड़ती हैं ,,,
और फिर सवाल भी हमी पर उठाते हैं ये ज़माने वाले पीछा नहीं छोड़ते हैं ,,,
जितना सहते हैं हम उम्र के हर पड़ाव पर तुम सह कर दिखाओ तो मानू ,,,
किसी की इज्जत उतारना बहुत आसान है पर इज्जत दे कर दिखाओ तो जानू ,,,
सिर्फ एक दिन इज्जत देना महंगे तोहफे देना ये सब एक लड़की कहां चाहती है ,,,
तुम्हारी नज़रों में हर दिन इज्जत हो तुम अपना उसे वक़्त दो उसके लिए काफी है ,,,
आगे बढ़ जाएं तो भी सवाल घर बैठ जाएं तो भी सवाल कोई बवाल नहीं हूं ,,,
तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ...

जो रहता है मुझे देख कर तुम्हारे दिलों में ऐसा गन्दा ख्याल नहीं हूं ,,, तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ,,, जिन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है वो खुद को मर्द कहने वाला कहां समझता है ,,, हर महीने जो आता है कुछ दिनों के लिए वो दर्द मौत बन कर निकलता है ,,, बाहर निकलते हैं तो लोगों को नज़रें हमारे शरीर को खाने के लिए दौड़ती हैं ,,, और फिर सवाल भी हमी पर उठाते हैं ये ज़माने वाले पीछा नहीं छोड़ते हैं ,,, जितना सहते हैं हम उम्र के हर पड़ाव पर तुम सह कर दिखाओ तो मानू ,,, किसी की इज्जत उतारना बहुत आसान है पर इज्जत दे कर दिखाओ तो जानू ,,, सिर्फ एक दिन इज्जत देना महंगे तोहफे देना ये सब एक लड़की कहां चाहती है ,,, तुम्हारी नज़रों में हर दिन इज्जत हो तुम अपना उसे वक़्त दो उसके लिए काफी है ,,, आगे बढ़ जाएं तो भी सवाल घर बैठ जाएं तो भी सवाल कोई बवाल नहीं हूं ,,, तुम तक जो पहुंच नहीं पाती वो आवाज़ हूं मै कोई सवाल नहीं हूं ...

happy women's Day respect #womensdayspecial #RESPECTWOMEN

People who shared love close

More like this

Trending Topic