उसकी सिसकती रूह कहती है बार बार, मुझ पर विश्वास | हिंदी कविता Video

"उसकी सिसकती रूह कहती है बार बार, मुझ पर विश्वास तो करो एक बार। दिल के टुकड़े हुए हजार, बेरुखी सी लगे हर बहार। न होश है न खबर है, मिल जाओ एक बार। ओ मेरे प्यारे दिलबर, तेरे बिन बेकार हुस्न की हर बहार। यादों में तेरी बहे अश्रु धार , दिल गया है हार। गले से लगा लो बस इकबार, मिल जाए दिल को करार। न आंखों में नींद है तेरे बिना ज़िंदगी है बेकार, न चेहरे पर खुशी है जमाने की बुरी है नजर। मैं अलबेली नार, तेरी राह देखते देखते आंखें हुई चार। दोनों मिलकर लगाएंगे नैया पार, प्यार करूंगी बेसुमार। ©Shishpal Chauhan "

उसकी सिसकती रूह कहती है बार बार, मुझ पर विश्वास तो करो एक बार। दिल के टुकड़े हुए हजार, बेरुखी सी लगे हर बहार। न होश है न खबर है, मिल जाओ एक बार। ओ मेरे प्यारे दिलबर, तेरे बिन बेकार हुस्न की हर बहार। यादों में तेरी बहे अश्रु धार , दिल गया है हार। गले से लगा लो बस इकबार, मिल जाए दिल को करार। न आंखों में नींद है तेरे बिना ज़िंदगी है बेकार, न चेहरे पर खुशी है जमाने की बुरी है नजर। मैं अलबेली नार, तेरी राह देखते देखते आंखें हुई चार। दोनों मिलकर लगाएंगे नैया पार, प्यार करूंगी बेसुमार। ©Shishpal Chauhan

# गम ए दिल

People who shared love close

More like this

Trending Topic