लेहरों की गहराइयों में डूब कर भी तुम्हारे पास खुद | हिंदी कविता

"लेहरों की गहराइयों में डूब कर भी तुम्हारे पास खुद को पाना है।। ये मोहब्बत में तुम्हारे खो कर भी तुम में ही खुद को ढूंढना है।। दूर रह कर भी तुमसे जिस्मों से रूह से तुमको छूना है।। हर पल तुम्हे ना देखे भी तुम में ही खुद को देखना है।। हातों को तुम्हारे थामे हुए हातों पे अपने रखना है।। सपने सारे जो भी हो चाहे सच तो तुम्हारे साथ करनी है।। सुनो ना!! ये जिंदगी अब तुम्हारी साथ निभानी है।। ©Baisakhi Mohanty"

 लेहरों की गहराइयों में डूब कर भी
तुम्हारे पास खुद को पाना है।।
ये मोहब्बत में तुम्हारे खो कर भी
तुम में ही खुद को ढूंढना है।।
दूर रह कर भी तुमसे जिस्मों से
रूह से तुमको छूना है।।
हर पल तुम्हे ना देखे भी
तुम में ही खुद को देखना है।। 
हातों को तुम्हारे थामे हुए 
हातों पे अपने रखना है।।
सपने सारे जो भी हो चाहे
सच तो तुम्हारे साथ करनी है।।
सुनो ना!!
ये जिंदगी अब तुम्हारी साथ निभानी है।।

©Baisakhi Mohanty

लेहरों की गहराइयों में डूब कर भी तुम्हारे पास खुद को पाना है।। ये मोहब्बत में तुम्हारे खो कर भी तुम में ही खुद को ढूंढना है।। दूर रह कर भी तुमसे जिस्मों से रूह से तुमको छूना है।। हर पल तुम्हे ना देखे भी तुम में ही खुद को देखना है।। हातों को तुम्हारे थामे हुए हातों पे अपने रखना है।। सपने सारे जो भी हो चाहे सच तो तुम्हारे साथ करनी है।। सुनो ना!! ये जिंदगी अब तुम्हारी साथ निभानी है।। ©Baisakhi Mohanty

Thanks for being my Valentine..
#you_and_me
#youandme #together #Valentine #ValentineDay

People who shared love close

More like this

Trending Topic