Ek Nayaab Shaam | Live Video | Live Show | Online | English Poetry

Ek Nayaab Shaam

Saturday, 26 March | 09:30 pm

Price: ₹100.00

Expired

शायरों की है अपनी ही अलग दुनिया और उनके अपने अलग से काम, पन्नों पर लिखते रहना कभी मेहबूब की ऑंखें का चर्चा और कभी लिख लिखकर मिटाना उसका नाम ! कहते हैं शायर लोग दिल में दबाकर हजारों जज़्बात रखते हैं, और इसलिए ही हर बात को शायरी में कहने का अंदाज रखते हैं ! इनके लफ़्ज़ों में बेपनाह इश्क़, ख़ुशी ग़म, और हजारों ख़्वाब होते हैं और कुछ भी कहो इनका लहजा, लफ्ज़ और ये लोग असल में बहुत नायाब होते हैं ! आइये मुलाकात करते हैं आपकी इक ऐसे ही नायाब इंसान से !😍❤️

हरियाणा के युवा शायर और लिरिसिस्ट Nayaab लेकर आ रहे हैं एक बेहद खूबसूरत लाइव पोएट्री शो जिसका नाम है "Ek Nayaab Shaam" ! इस लाइव में नायाब हमें अपनी बेहद उम्दा आवाज, और अंदाज में इश्क़ मोहब्बत, शाम, पहली और आखिरी मुलाकात, इंतज़ार, जुदाई, ख्वाब, जैसे मअसलों पर खूबसूरत शायरी सुनाएंगे ! और साथ ही होंगे ढेर सारे मजेदार किस्से ! यकीन मानिये ये महफ़िल नायाब के नाम की तरह ही बेहद नायाब होने वाली है, तो आना मत भूलियेगा आपका इंतज़ार रहेगा !😍🔥

आपके दिल में भी पल रहे हैं किसी से इजहार करने के ख़्वाब, तो आप की मदद करने आ रहे हैं नायाब ! तो आज ही शो बुक करें !🤩🥳🔥

People who shared love close

More like this

Trending Topic