इश्क हमारा गहरा करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। | हिंदी लव Video

"इश्क हमारा गहरा करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। तेरी हर दुआ, हर याद और जज़्बात का मैं हिस्सा बनूं, और तू अपनी हर बात में बार बार, अनजाने में मेरा जिक्र करदे, तेरे दिल की धड़कने, मेरे लिए तेरी मोहब्बत का इकरार करदे,   तेरी आंखों में मेरी तस्वीर कुछ ऐसे बसे, की सबको उनमें मेरे लिए बेशुमार प्यार दिखे, तेरी सांसों का शोर हर वक्त मेरा नाम कहे,  अपनी जिंदगी में मेरी जगह तू इतनी खास करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। अपनी हर खुशी का इजहार सबसे पहले मुझसे करे, अपनी हर तकलीफ में तू सबसे पहले मुझे याद करे, तुझसे दूर भी रहूं अगर मैं, तो ऐसी तुझे मेरे प्यार की तड़प हो, की तू सब छोड़ मेरे ख्यालों में डूब जाया करे, मेरे बारे में सोचते हुए, तू बेखबर सा मुस्कुराया करे, जब पूछे कोई तुझसे, की प्यार क्या है, तो तू उसे मेरे बारे में बताया करे, अपनी सुबह का पहला ख्याल मुझे करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। जब आंखों में देखूं मैं तेरी, तो उनमें मुझे मेरा तेरे साथ होने का सुकून दिखे, मुझे पता है तुम्हे कहना नही आता, इसलिए जब सामने आऊं तुम्हारे सज सवरकर, बस मुझे देखकर ऐसे मुस्कुरा देना, की तेरी मुस्कुराहट में ही मुझे मेरी तारीफ सूने, हमारा इश्क इतना प्यारा करदे, तू मुझको खुदमे शामिल करदे। तू जानता है मैं ज्यादा देर दूर नही रह सकती तुझसे, इसलिए अपनी बाहों में थाम, तू मुझको खुदके इतना करीब करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। ©Gurleen Kaur "

इश्क हमारा गहरा करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। तेरी हर दुआ, हर याद और जज़्बात का मैं हिस्सा बनूं, और तू अपनी हर बात में बार बार, अनजाने में मेरा जिक्र करदे, तेरे दिल की धड़कने, मेरे लिए तेरी मोहब्बत का इकरार करदे,   तेरी आंखों में मेरी तस्वीर कुछ ऐसे बसे, की सबको उनमें मेरे लिए बेशुमार प्यार दिखे, तेरी सांसों का शोर हर वक्त मेरा नाम कहे,  अपनी जिंदगी में मेरी जगह तू इतनी खास करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। अपनी हर खुशी का इजहार सबसे पहले मुझसे करे, अपनी हर तकलीफ में तू सबसे पहले मुझे याद करे, तुझसे दूर भी रहूं अगर मैं, तो ऐसी तुझे मेरे प्यार की तड़प हो, की तू सब छोड़ मेरे ख्यालों में डूब जाया करे, मेरे बारे में सोचते हुए, तू बेखबर सा मुस्कुराया करे, जब पूछे कोई तुझसे, की प्यार क्या है, तो तू उसे मेरे बारे में बताया करे, अपनी सुबह का पहला ख्याल मुझे करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। जब आंखों में देखूं मैं तेरी, तो उनमें मुझे मेरा तेरे साथ होने का सुकून दिखे, मुझे पता है तुम्हे कहना नही आता, इसलिए जब सामने आऊं तुम्हारे सज सवरकर, बस मुझे देखकर ऐसे मुस्कुरा देना, की तेरी मुस्कुराहट में ही मुझे मेरी तारीफ सूने, हमारा इश्क इतना प्यारा करदे, तू मुझको खुदमे शामिल करदे। तू जानता है मैं ज्यादा देर दूर नही रह सकती तुझसे, इसलिए अपनी बाहों में थाम, तू मुझको खुदके इतना करीब करदे, तू मुझको खुदमें शामिल करदे। ©Gurleen Kaur

तू मुझको खुद में शामिल करदे

#inyou

People who shared love close

More like this

Trending Topic