न किसी की आँख का नूर हूँ, न किसी के दिल का क़रार ह | हिंदी Video

"न किसी की आँख का नूर हूँ, न किसी के दिल का क़रार हूँ जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते ग़ुबार हूं मेरा रंग-रूप बिगड़ गया, मेरा यार मुझसे बिछड़ गया जो चमन ख़िज़ां से उजड़ गया, मैं उसी की फ़स्ले-बहार हूं पए फ़ातिहा कोई आए क्यों, कोई चार फूल चढ़ाए क्यों कोई आके शमा जलाए क्यों, मैं वो बेकसी का मज़ार हूं मैं नहीं हूं नग़्म-ए-जांफ़ज़ा, मुझे सुन के कोई करेगा क्या मैं बड़े बिरोग की हूं सदा, मैं बड़े दुखी की पुकार हूं,[1] बहादुर शाह जफर ©आगाज़ "

न किसी की आँख का नूर हूँ, न किसी के दिल का क़रार हूँ जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते ग़ुबार हूं मेरा रंग-रूप बिगड़ गया, मेरा यार मुझसे बिछड़ गया जो चमन ख़िज़ां से उजड़ गया, मैं उसी की फ़स्ले-बहार हूं पए फ़ातिहा कोई आए क्यों, कोई चार फूल चढ़ाए क्यों कोई आके शमा जलाए क्यों, मैं वो बेकसी का मज़ार हूं मैं नहीं हूं नग़्म-ए-जांफ़ज़ा, मुझे सुन के कोई करेगा क्या मैं बड़े बिरोग की हूं सदा, मैं बड़े दुखी की पुकार हूं,[1] बहादुर शाह जफर ©आगाज़

#नूर @aditi the writer @Niaz (Harf) @Mit pAndey

People who shared love close

More like this

Trending Topic