अब जवान कहो या बुड्ढा कहो कोई गम नहीं होगा जिंदगी | हिंदी Poetry

"अब जवान कहो या बुड्ढा कहो कोई गम नहीं होगा जिंदगी की गाड़ी रास्ते पर हैं अब भ्रम नहीं होगा तुम नुक्स के सिलसिले को और अधिक बढ़ा देना आख़री जनम हैं तुम्हारे साथ फिर जनम नहीं होगा तुमनें दिल के दर्द को इस क़दर बढ़ा दिया हैं किसी के मुसलसल चाहने से भी कम नहीं होगा। दुनिया जानती हैं मोज़ ए जिंदगी उम्र की आड़ में है जब मियां बूढ़ा हो तो बीबी पर सितम नहीं होगा। ©Ramjaane Solanki"

 अब जवान कहो या बुड्ढा कहो कोई गम नहीं होगा
जिंदगी की गाड़ी रास्ते पर हैं अब भ्रम नहीं होगा
तुम नुक्स के सिलसिले को और अधिक बढ़ा देना
आख़री जनम हैं तुम्हारे साथ फिर जनम नहीं होगा
तुमनें दिल के दर्द को इस क़दर बढ़ा दिया हैं
किसी के मुसलसल चाहने से भी कम नहीं होगा।
दुनिया जानती हैं मोज़ ए जिंदगी उम्र की आड़ में है
जब मियां बूढ़ा हो तो बीबी पर सितम नहीं होगा।

©Ramjaane Solanki

अब जवान कहो या बुड्ढा कहो कोई गम नहीं होगा जिंदगी की गाड़ी रास्ते पर हैं अब भ्रम नहीं होगा तुम नुक्स के सिलसिले को और अधिक बढ़ा देना आख़री जनम हैं तुम्हारे साथ फिर जनम नहीं होगा तुमनें दिल के दर्द को इस क़दर बढ़ा दिया हैं किसी के मुसलसल चाहने से भी कम नहीं होगा। दुनिया जानती हैं मोज़ ए जिंदगी उम्र की आड़ में है जब मियां बूढ़ा हो तो बीबी पर सितम नहीं होगा। ©Ramjaane Solanki

#Break_up_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic