किस कदर तुम्हें याद करता हूं ये मत पूछो मेरी निगाह | हिंदी शायरी

"किस कदर तुम्हें याद करता हूं ये मत पूछो मेरी निगाहों में सिर्फ तुम हो और कुछ नहीं, तुम जब से गयी मैं खुद को भी भूल गया , बस एक तुम याद हो मुझे और कुछ नहीं। मैंने ईश्वर से कभी कुछ नहीं मांगा पर अब, तुम मेरी फरियाद हो और कुछ नहीं। अब तो तेरे बिन सांस लेने में दम घुटता है, तुम्हें लगता है जरा सी बात है और कुछ नहीं। ©Hare Ram Tripathi"

 किस कदर तुम्हें याद करता हूं ये मत पूछो
मेरी निगाहों में सिर्फ तुम हो और कुछ नहीं,
तुम जब से गयी मैं खुद को भी भूल गया ,
बस एक तुम याद हो मुझे और कुछ नहीं।
मैंने ईश्वर से कभी कुछ नहीं मांगा पर अब,
 तुम मेरी फरियाद हो और कुछ नहीं।
 अब तो तेरे बिन सांस लेने में दम घुटता है,
 तुम्हें लगता है जरा सी बात है और कुछ नहीं।

©Hare Ram Tripathi

किस कदर तुम्हें याद करता हूं ये मत पूछो मेरी निगाहों में सिर्फ तुम हो और कुछ नहीं, तुम जब से गयी मैं खुद को भी भूल गया , बस एक तुम याद हो मुझे और कुछ नहीं। मैंने ईश्वर से कभी कुछ नहीं मांगा पर अब, तुम मेरी फरियाद हो और कुछ नहीं। अब तो तेरे बिन सांस लेने में दम घुटता है, तुम्हें लगता है जरा सी बात है और कुछ नहीं। ©Hare Ram Tripathi

@Anupriya Das @oyo k parindey Suman Zaniyan
my love ❤️❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic