राहें बेशक अलग हो सबके, मगर गौर करें ,राहें शुद्ध | English Poetry

"राहें बेशक अलग हो सबके, मगर गौर करें ,राहें शुद्ध होनी चाहिए। रास्ते जरूरी है मंजिल को पाने के लिए मगर रास्तों में ठहराव होना चाहिए। हां ;मंजिल को पाना है तो रास्ता चुनना होगा, मगर कोशिश करें रास्ते में भटकाव कम से कम होना चाहिए। कभी-कभी इस बात की फिक्र न करें कि रास्ता जो चुना है तुमने ,वह सही है या गलत, क्योंकि कभी -कभी परिणाम को निर्णय करने देना चाहिए कि रास्ता सही था या गलत। ©Shashi Mahant"

 राहें बेशक अलग हो सबके,
मगर गौर करें ,राहें शुद्ध होनी चाहिए।
रास्ते जरूरी है मंजिल को पाने के लिए
मगर रास्तों में ठहराव होना  चाहिए।
        हां ;मंजिल को पाना है तो रास्ता चुनना    
        होगा,
        मगर कोशिश करें रास्ते में भटकाव 
कम से कम
    होना चाहिए।
         कभी-कभी इस बात की फिक्र न करें कि
         रास्ता जो चुना है तुमने ,वह सही है या गलत,
         क्योंकि कभी -कभी परिणाम को
         निर्णय करने देना चाहिए कि रास्ता  
    सही  था  या गलत।

©Shashi Mahant

राहें बेशक अलग हो सबके, मगर गौर करें ,राहें शुद्ध होनी चाहिए। रास्ते जरूरी है मंजिल को पाने के लिए मगर रास्तों में ठहराव होना चाहिए। हां ;मंजिल को पाना है तो रास्ता चुनना होगा, मगर कोशिश करें रास्ते में भटकाव कम से कम होना चाहिए। कभी-कभी इस बात की फिक्र न करें कि रास्ता जो चुना है तुमने ,वह सही है या गलत, क्योंकि कभी -कभी परिणाम को निर्णय करने देना चाहिए कि रास्ता सही था या गलत। ©Shashi Mahant

#Motivation

#sagarkinare

People who shared love close

More like this

Trending Topic