तू कभी यु रुकना नहीं , तू कभी यु थकना नहीं । तू क | हिंदी कविता Video

" तू कभी यु रुकना नहीं , तू कभी यु थकना नहीं । तू कभी यु हारना नहीं , तू कभी यु मारना नहीं ।। वो जो भी कहे तू चुप ही रहना । वो ज़हर उगले तो तू सब को सहना ।। तेरी राह मे काँटे वो लाख बिछाएँगे हो । तेज़ाब से तुझको यु तो जलाएँगे ।। तेरा किरदार को वो गिराएँगे । हर बार मे तुझको गुनाहगार ठहराएँगे ।। पर तु यु बिल्कुल बदलना नहीं । तु उनकी राहों पर कभी यु चलना नहीं ।। जो सही है तु वो ही करती जा । कभी यु अंजाम से तू न डरती जा ।। इस दुनिया मे एक दिन तो सबको ही मरना है । इस विश्व मे अपना हिसाब को ख़ुद ही भरना है । सब के कर्म उनके साथ जाएँगे । तुम तब देखेंगे के कौन क्या पाएँगे ।। तुझको बस सबसे अच्छा रहना है । अपने लिए तो तुमको सच्चा रहना है ।। मंजिल के लिये अगर तु गिरे भी तो तु उठना सही चलते रहना,मगर तू कभी यु रुकना नहीं ©Shivkumar "

तू कभी यु रुकना नहीं , तू कभी यु थकना नहीं । तू कभी यु हारना नहीं , तू कभी यु मारना नहीं ।। वो जो भी कहे तू चुप ही रहना । वो ज़हर उगले तो तू सब को सहना ।। तेरी राह मे काँटे वो लाख बिछाएँगे हो । तेज़ाब से तुझको यु तो जलाएँगे ।। तेरा किरदार को वो गिराएँगे । हर बार मे तुझको गुनाहगार ठहराएँगे ।। पर तु यु बिल्कुल बदलना नहीं । तु उनकी राहों पर कभी यु चलना नहीं ।। जो सही है तु वो ही करती जा । कभी यु अंजाम से तू न डरती जा ।। इस दुनिया मे एक दिन तो सबको ही मरना है । इस विश्व मे अपना हिसाब को ख़ुद ही भरना है । सब के कर्म उनके साथ जाएँगे । तुम तब देखेंगे के कौन क्या पाएँगे ।। तुझको बस सबसे अच्छा रहना है । अपने लिए तो तुमको सच्चा रहना है ।। मंजिल के लिये अगर तु गिरे भी तो तु उठना सही चलते रहना,मगर तू कभी यु रुकना नहीं ©Shivkumar

#relaxation #Nojoto #nojotohindi



तू कभी यु #रुकना नहीं , तू कभी यु #थकना नहीं ।
तू कभी यु #हारना नहीं , तू कभी यु #मारना नहीं ।।

वो जो भी कहे तू चुप ही रहना ।

People who shared love close

More like this

Trending Topic