Black मोबाइल के दुर्गुण कोई व्यक्ति बताने लगता है | हिंदी विचार Video

"Black मोबाइल के दुर्गुण कोई व्यक्ति बताने लगता है तो रूकता ही नहीं, बल्कि बताता ही चला जाता है। अरे भाई, मोबाईल तो एक साधन है आपके जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए, उसका उपयोग या दुरुपयोग करना तो हमारी इच्छा, स्वभाव व बुद्धि पर निर्भर करता है। जैसे भोजन हमारे जीवन का आधार है लेकिन इसके उपयोग व दुरुपयोग पर इसकी सार्थकता और हमारे जीवन की कुशलता निर्भर है। भोजन का उपयोग किस तरह किया जाए ये भी हमारी इच्छा, स्वभाव व बुद्धि पर निर्भर करता है ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो सही मात्रा में, पोषक तत्वों से युक्त, सही समय पर भोजन करके स्वस्थ व प्रसन्न रहते हैं और ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो मनमाने समय पर, मनमाने ढंग से, मनमानी मात्रा में भोजन करके अपने स्वास्थ्य की ऐसी दुर्दशा करते हैं कि अस्पतालों और चिकित्सकों की साँसे फूल जाती है तो क्या हम भोजन के दुर्गुण गिनाने शुरू कर दें? अतः हर वस्तु, पदार्थ, विषय हमारे उपयोग व दृष्टिकोण के आधार पर अच्छा-बुरा सिद्ध होता है, हम हमारी बुराइयाँ उन पर न थोपें तो ही अच्छा है हम सभी के लिए। ये मूक पदार्थ अगर अपने विचार रख पाते तो हमारी क्या हालत होती,सोचें जरा.....!!! ©Anjali Jain "

Black मोबाइल के दुर्गुण कोई व्यक्ति बताने लगता है तो रूकता ही नहीं, बल्कि बताता ही चला जाता है। अरे भाई, मोबाईल तो एक साधन है आपके जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए, उसका उपयोग या दुरुपयोग करना तो हमारी इच्छा, स्वभाव व बुद्धि पर निर्भर करता है। जैसे भोजन हमारे जीवन का आधार है लेकिन इसके उपयोग व दुरुपयोग पर इसकी सार्थकता और हमारे जीवन की कुशलता निर्भर है। भोजन का उपयोग किस तरह किया जाए ये भी हमारी इच्छा, स्वभाव व बुद्धि पर निर्भर करता है ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो सही मात्रा में, पोषक तत्वों से युक्त, सही समय पर भोजन करके स्वस्थ व प्रसन्न रहते हैं और ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जो मनमाने समय पर, मनमाने ढंग से, मनमानी मात्रा में भोजन करके अपने स्वास्थ्य की ऐसी दुर्दशा करते हैं कि अस्पतालों और चिकित्सकों की साँसे फूल जाती है तो क्या हम भोजन के दुर्गुण गिनाने शुरू कर दें? अतः हर वस्तु, पदार्थ, विषय हमारे उपयोग व दृष्टिकोण के आधार पर अच्छा-बुरा सिद्ध होता है, हम हमारी बुराइयाँ उन पर न थोपें तो ही अच्छा है हम सभी के लिए। ये मूक पदार्थ अगर अपने विचार रख पाते तो हमारी क्या हालत होती,सोचें जरा.....!!! ©Anjali Jain

#Morning मोबाईल 01.05.24

People who shared love close

More like this

Trending Topic