दुबारा मेरे को वो पहले वाली जिंदगी जीनी है #साहब न

"दुबारा मेरे को वो पहले वाली जिंदगी जीनी है #साहब ना ही इश्क ना ही प्यार ना ही मोहब्बत और ना ही इतना मीठा सा दर्द_ना ही तन्हाई, *बस में और मेरी #चाय" बहुत सुकून था जिन्दगी में, वहीं दुबारा जिन्दगी जीनी है _ इस खामोशी और अकेलापन से घुटन सी होने लगी है _ यह निगाहें भी उसकी राहें देखते_देखते धूंधली सी हो गयी, दुबारा वो जोकर लोगों वाली जिंदगी जीनी है _उसमें हंसी तो थी #जनाब" ना ही कोई फरेब, और इस जिन्दगी में लोगों ने बहुत मुखौटे पहन रखे हैं _कुछ चंद मिनटों की खुशी तो मिलती है __पर पुरी जिन्दगी दर्द के सिवा कुछ नहीं __ दुबारा पहले वाली जिंदगी जीनी है । ~ ChouDharY_kiran_13 ©teri_yade"

 दुबारा मेरे को वो पहले वाली जिंदगी जीनी है #साहब
ना ही इश्क ना ही प्यार ना ही मोहब्बत 
                          और 
ना ही इतना मीठा सा दर्द_ना ही तन्हाई,
*बस में और मेरी #चाय" बहुत सुकून था जिन्दगी में,
वहीं दुबारा जिन्दगी जीनी है _
इस खामोशी और अकेलापन से घुटन सी होने लगी है _
यह निगाहें भी उसकी राहें देखते_देखते धूंधली सी हो गयी,
दुबारा वो जोकर लोगों वाली जिंदगी जीनी है _उसमें हंसी तो थी #जनाब" ना ही कोई फरेब,
                और
इस जिन्दगी में लोगों ने बहुत मुखौटे पहन रखे हैं _कुछ चंद मिनटों की खुशी तो मिलती है __पर पुरी जिन्दगी दर्द के सिवा कुछ नहीं __
दुबारा पहले वाली जिंदगी जीनी है ।

~ ChouDharY_kiran_13 

©teri_yade

दुबारा मेरे को वो पहले वाली जिंदगी जीनी है #साहब ना ही इश्क ना ही प्यार ना ही मोहब्बत और ना ही इतना मीठा सा दर्द_ना ही तन्हाई, *बस में और मेरी #चाय" बहुत सुकून था जिन्दगी में, वहीं दुबारा जिन्दगी जीनी है _ इस खामोशी और अकेलापन से घुटन सी होने लगी है _ यह निगाहें भी उसकी राहें देखते_देखते धूंधली सी हो गयी, दुबारा वो जोकर लोगों वाली जिंदगी जीनी है _उसमें हंसी तो थी #जनाब" ना ही कोई फरेब, और इस जिन्दगी में लोगों ने बहुत मुखौटे पहन रखे हैं _कुछ चंद मिनटों की खुशी तो मिलती है __पर पुरी जिन्दगी दर्द के सिवा कुछ नहीं __ दुबारा पहले वाली जिंदगी जीनी है । ~ ChouDharY_kiran_13 ©teri_yade

दुबारा पहले वाली जिंदगी जिनी हैं #✨💫

People who shared love close

More like this

Trending Topic