26 जनवरी को हमारा गणतंत्र दिवस है आता प्रेम | हिंदी कविता

"26 जनवरी को हमारा गणतंत्र दिवस है आता प्रेम भाव मान सम्मान का उल्लास है जगाता कितने ही वीर पुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जा कर हमें आज़ादी की सुबह हुई नसीब थी मत फेर बदल करो इस संविधान में मत छेड़ो इसको हित की बात करता हूं इसके साथ न खिलवाड़ करो मान मर्यादा आन बान शान हूं मैं अंखड भारत की मैं हूं तुम भी हो मेरा बिना नहीं कोई पहचान किसी की ©crystal"

 26  जनवरी  को  हमारा  गणतंत्र  दिवस  है आता
प्रेम  भाव  मान  सम्मान  का  उल्लास  है   जगाता

कितने ही वीर पुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी
तब  जा  कर  हमें आज़ादी की सुबह हुई नसीब थी

मत फेर बदल करो इस संविधान में मत छेड़ो इसको
हित की बात करता हूं  इसके साथ न खिलवाड़ करो

मान  मर्यादा  आन  बान  शान हूं मैं अंखड भारत की 
मैं हूं तुम भी हो मेरा बिना नहीं कोई पहचान किसी की

©crystal

26 जनवरी को हमारा गणतंत्र दिवस है आता प्रेम भाव मान सम्मान का उल्लास है जगाता कितने ही वीर पुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जा कर हमें आज़ादी की सुबह हुई नसीब थी मत फेर बदल करो इस संविधान में मत छेड़ो इसको हित की बात करता हूं इसके साथ न खिलवाड़ करो मान मर्यादा आन बान शान हूं मैं अंखड भारत की मैं हूं तुम भी हो मेरा बिना नहीं कोई पहचान किसी की ©crystal

#RepublicDay

People who shared love close

More like this

Trending Topic