White मां ने सिने से लगाया, पापा ने कंधों प | हिंदी Poetry Video

"White मां ने सिने से लगाया, पापा ने कंधों पर खिलाया। आंगन में घर के हमेशा खुशियों का माहौल बनाया, वो बेटी की खिलखिलाहट और उसकी चहकती सी आवाज ने। मां बाप के दिल मे प्यार का एहसास भढाया ।। देखो पापा आपकी बिटिया आज बड़ी हो गई ।। करती थी जो ज़िद, जो मनवाती थी अपनी बातें पापा से। आज वो सबकी बातें मानने लगी है। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। जाती न थी कभी कहीं अपने पापा के बिना, आज वो अपने पापा से दूर जाने को तैयार हो गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। अपने ससुराल जाने की बात से खुश तो बहुत हुई,। पापा से दूर जाने की बात से बिटिया अंदर ही अंदर रोगई। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। जाते जाते पापा को अपने प्यार का एहसास करा गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया पराई हो गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया पराई हो गई। --- ©अनकहे_अल्फाज़_दिल_के "

White मां ने सिने से लगाया, पापा ने कंधों पर खिलाया। आंगन में घर के हमेशा खुशियों का माहौल बनाया, वो बेटी की खिलखिलाहट और उसकी चहकती सी आवाज ने। मां बाप के दिल मे प्यार का एहसास भढाया ।। देखो पापा आपकी बिटिया आज बड़ी हो गई ।। करती थी जो ज़िद, जो मनवाती थी अपनी बातें पापा से। आज वो सबकी बातें मानने लगी है। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। जाती न थी कभी कहीं अपने पापा के बिना, आज वो अपने पापा से दूर जाने को तैयार हो गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। अपने ससुराल जाने की बात से खुश तो बहुत हुई,। पापा से दूर जाने की बात से बिटिया अंदर ही अंदर रोगई। देखो पापा आज आपकी बिटिया बड़ी हो गई। जाते जाते पापा को अपने प्यार का एहसास करा गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया पराई हो गई। देखो पापा आज आपकी बिटिया पराई हो गई। --- ©अनकहे_अल्फाज़_दिल_के

@Yashaswini GOEL
#बिटिया #बिटिया_रानी

People who shared love close

More like this

Trending Topic