#my #period #माहवारी #Need #spokenword #First #Soc | हिंदी Video

#my #period #माहवारी #Need #spokenword #First #nojato #Video
#myvoice


याद है माहवारी का पहली बार आना,
और लोगों का वो दकियानूसी बातें समझाना ,
तुम अब पाँच दिनों तक मंदिर जाना नहीं ,
तुम ज्यादा घूमो नहीं, तुम्हारा महीना जो आया है,
पापा पूछे तो कहना बीमार हो, सच उनको बताना नहीं,
दर्द कितना भी हो तुम्हें, जोर से चिल्लाना नहीं,
माहवारी है, एक-दो दिन तक नहाना नहीं,
रसोईघर में तुम खाना लाने जाना नहीं,
खैर इनसब पाबंदियों के साथ बड़ी हो गयी मैं ,
माहवारी कोई बीमारी नहीं, ये समझ गयी मैं,
और आज भी समाज की कुकृत्य सोच से अकेली लड़ रही मैं ,
पुरुष समाज से बस ये विनती कर रही मैं,
जहाँ इतना खून बहा के भी औरत घर और ऑफिस का काम कर रही,
थोड़ा स्नेह तो दिखाओ वो शारीरिक और मानसिक पीड़ा हर महीने सह रही,
पैड खरीदने जब दुकान गयी, दुकानदार की नज़रे मुझे अपराधी करार क्यों कर रही,
काली थैली में लपेट के चुपके से थमा रहा, जैसे मैं पैड ले के कोई गुनाह कर रही,
जब सुबह उठी तो चादर को निहारा,माँ के कहें अनुसार वो लाल धब्बा लोगों से छुपा रही,
माहवारी कोई बीमारी नहीं, आज मैं हमारे सभ्य समाज को बता रही,
इसकी बदौलत स्त्री "भ्रूण"से इंसान बना रही, ये सच लोगों को समझा रही,
सोच में अपवित्रता है, माहवारी तो औरतों की पवित्रता है ये ज्ञान फैला रही,
माहवारी पर कविता लिख के औरतों को और जागरूक बना रही |

People who shared love close

More like this

Trending Topic