Girl quotes in Hindi एक नन्ही बच्ची थी, बड़ी हुई | हिंदी Poetry

"Girl quotes in Hindi एक नन्ही बच्ची थी, बड़ी हुई सुंदर सी थी, बड़ो ने करदी शादी उसकी थी हा वो चुप चुप गुमसुम सी थी साथी था अच्छा उसका तो उसकी किस्मत अच्छी थी पर वक्त ने लिया कुछ मोड़ ऐसा आज फिर वो चुप चुप गुमसुम सी थी बेरंग हो गई हो वो सफेद साड़ी पहनी थी चला गया वो साथी जो अच्छा था लगता है अब उसे ये लड़ाई खुद लड़नी थी, एक नन्हीं बच्ची थी.. जो कहते थे किस्मत अच्छी थी वो कहने लगे किस्मत उसकी मनहूस थी देखो लोगों ने क्या कर डाला, जिंदगी को उसकी बेरंग कर डाला हा कोई नहीं था साथ मगर उसको सबसे अब ये लड़ाई लड़नी थी कहना था लोगों से उसको.. किस्मत उसकी मनहूस नहीं, मनहूस लोगों की सोच थी एक नन्हीं बच्ची थी.. ©कविता...."

 Girl quotes in Hindi एक नन्ही बच्ची थी, 
बड़ी हुई सुंदर सी थी,
 बड़ो ने करदी शादी उसकी थी
 हा वो चुप चुप गुमसुम सी थी
 साथी था अच्छा उसका तो उसकी किस्मत अच्छी थी 
पर वक्त ने लिया कुछ मोड़ ऐसा
 आज फिर वो चुप चुप गुमसुम सी थी
 बेरंग हो गई हो वो सफेद साड़ी पहनी थी
 चला गया वो साथी जो अच्छा था लगता है अब उसे ये लड़ाई खुद लड़नी थी, 
एक नन्हीं बच्ची थी.. 
जो कहते थे किस्मत अच्छी थी
 वो कहने लगे किस्मत उसकी मनहूस थी देखो लोगों ने क्या कर डाला, जिंदगी को उसकी बेरंग कर डाला
 हा कोई नहीं था साथ मगर
 उसको सबसे  अब ये लड़ाई लड़नी थी 
कहना था लोगों से उसको..
किस्मत उसकी मनहूस नहीं,
 मनहूस लोगों की सोच थी
 एक नन्हीं बच्ची थी..

©कविता....

Girl quotes in Hindi एक नन्ही बच्ची थी, बड़ी हुई सुंदर सी थी, बड़ो ने करदी शादी उसकी थी हा वो चुप चुप गुमसुम सी थी साथी था अच्छा उसका तो उसकी किस्मत अच्छी थी पर वक्त ने लिया कुछ मोड़ ऐसा आज फिर वो चुप चुप गुमसुम सी थी बेरंग हो गई हो वो सफेद साड़ी पहनी थी चला गया वो साथी जो अच्छा था लगता है अब उसे ये लड़ाई खुद लड़नी थी, एक नन्हीं बच्ची थी.. जो कहते थे किस्मत अच्छी थी वो कहने लगे किस्मत उसकी मनहूस थी देखो लोगों ने क्या कर डाला, जिंदगी को उसकी बेरंग कर डाला हा कोई नहीं था साथ मगर उसको सबसे अब ये लड़ाई लड़नी थी कहना था लोगों से उसको.. किस्मत उसकी मनहूस नहीं, मनहूस लोगों की सोच थी एक नन्हीं बच्ची थी.. ©कविता....

#Ek nanhi bachi thi..

People who shared love close

More like this

Trending Topic