ग़ज़ल :- आज लेकर गुलाब आया हूँ । खत का तेरे जवाब लाय | हिंदी शायरी

"ग़ज़ल :- आज लेकर गुलाब आया हूँ । खत का तेरे जवाब लाया हूँ।। इस तरह तो न खेल तू दिलसे । दिल को पहले भी मैं गंवाया हूँ ।। जिसकी ताबीर की बरसों पहले । मिलने उनको यहीं बुलाया हूँ ।। दर्ज जो भी वफ़ा के थे किस्से । पढ़के उनको भी मैं जलाया हूँ ।। सोच में हूँ वफ़ा करूँ किससे । तोड़ बंधन सभी मैं आया हूँ ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 ग़ज़ल :-
आज लेकर गुलाब आया हूँ ।
खत का तेरे जवाब लाया हूँ।।
इस तरह तो न खेल तू दिलसे ।
दिल को पहले भी मैं गंवाया हूँ ।।
जिसकी ताबीर की बरसों पहले ।
मिलने उनको यहीं बुलाया हूँ ।।
दर्ज जो भी वफ़ा के थे किस्से ।
पढ़के उनको भी मैं जलाया हूँ ।।
सोच में हूँ वफ़ा करूँ किससे ।
तोड़ बंधन सभी मैं आया हूँ ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- आज लेकर गुलाब आया हूँ । खत का तेरे जवाब लाया हूँ।। इस तरह तो न खेल तू दिलसे । दिल को पहले भी मैं गंवाया हूँ ।। जिसकी ताबीर की बरसों पहले । मिलने उनको यहीं बुलाया हूँ ।। दर्ज जो भी वफ़ा के थे किस्से । पढ़के उनको भी मैं जलाया हूँ ।। सोच में हूँ वफ़ा करूँ किससे । तोड़ बंधन सभी मैं आया हूँ ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :-


आज लेकर गुलाब आया हूँ ।

खत का तेरे जवाब लाया हूँ।।

People who shared love close

More like this

Trending Topic