White ग़ज़ल :- राम के काम कर दो ,नेक ईनाम देंगे । व | हिंदी शायरी

"White ग़ज़ल :- राम के काम कर दो ,नेक ईनाम देंगे । वक्त जैसा भी होगा , कल वही काम देंगे ।। ज़िंदगी से गिला क्यों , फिर भला आज करना । साथ जब आज मेरा , हर कदम राम देंगे ।। राम भगवान अपने, मानती आज दुनिया । अपने चरणों में हमको, वो ही विश्राम देंगे ।। मन में इक बार ठानों , खुद को संतान मानो । राम संतान अपनी , फिर न इल्जाम देंगे ।। राम के संग मैय्या, साथ वन में चली थी । जानती मेरी मैय्या, नाथ पग धाम देंगे ।। छाँव रघुनाथ की अब , आज जिनको मिली है । पार उनको सुनो भी , आज घनश्याम देंगे ।। सोचता है प्रखर यह , राम का दास होना । राम जब भी चाहेंगे, नेक परिणाम देंगे ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 White ग़ज़ल :- 
राम के काम कर दो ,नेक ईनाम देंगे ।
वक्त जैसा भी होगा , कल वही काम देंगे ।।

ज़िंदगी से गिला क्यों , फिर भला आज करना ।
साथ जब आज मेरा , हर कदम राम देंगे ।।

राम भगवान अपने, मानती आज दुनिया ।
अपने चरणों में हमको, वो ही विश्राम देंगे ।।

मन में इक बार ठानों , खुद को संतान मानो ।
राम संतान अपनी , फिर न इल्जाम देंगे ।।

राम के संग मैय्या, साथ वन में चली थी ।
जानती मेरी मैय्या, नाथ पग धाम देंगे ।।

छाँव रघुनाथ की अब , आज जिनको मिली है ।
पार उनको सुनो भी , आज घनश्याम देंगे ।।

सोचता है प्रखर यह , राम का दास होना ।
राम जब भी चाहेंगे, नेक परिणाम देंगे ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

White ग़ज़ल :- राम के काम कर दो ,नेक ईनाम देंगे । वक्त जैसा भी होगा , कल वही काम देंगे ।। ज़िंदगी से गिला क्यों , फिर भला आज करना । साथ जब आज मेरा , हर कदम राम देंगे ।। राम भगवान अपने, मानती आज दुनिया । अपने चरणों में हमको, वो ही विश्राम देंगे ।। मन में इक बार ठानों , खुद को संतान मानो । राम संतान अपनी , फिर न इल्जाम देंगे ।। राम के संग मैय्या, साथ वन में चली थी । जानती मेरी मैय्या, नाथ पग धाम देंगे ।। छाँव रघुनाथ की अब , आज जिनको मिली है । पार उनको सुनो भी , आज घनश्याम देंगे ।। सोचता है प्रखर यह , राम का दास होना । राम जब भी चाहेंगे, नेक परिणाम देंगे ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :-
राम के काम कर दो ,नेक ईनाम देंगे ।
वक्त जैसा भी होगा , कल वही काम देंगे ।।

ज़िंदगी से गिला क्यों , फिर भला आज करना ।
साथ जब आज मेरा , हर कदम राम देंगे ।।

राम भगवान अपने, मानती आज दुनिया ।

People who shared love close

More like this

Trending Topic