पिता वह बलवान छत है... जो कच्चे रिश्तों को बनाए रख | हिंदी Poetry

"पिता वह बलवान छत है... जो कच्चे रिश्तों को बनाए रखने के लिए पक्की मेहनत करता है, पिता वह सबल है... जो कई मुश्किलों से जूझकर दृढ़ संकल्प बनाए रखता है, पिता वह सामथर्यवान है... जो हमें अच्छा जीवन प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है, पिता वह शक्तिशाली है... जो दिन और रात कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी मुस्कुराहट के पीछे थकान भरी हालत को छुपाता है, पिता वह प्रभावशाली है... जो अपने गुणों से हमें सही और गलत से परे सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है, पिता वह प्रबल है... जो हमें ईमानदारी के साथ ज़िम्मेदार, दयालु और मेहनती बन्ना सिखाता है, पिता वह प्रेरणा स्रोत है... जो अपने पर्याप्त प्रेम और आश्रय के दम पर हमें खड़े होने के लायक बनाता है, पिता वह प्रेममय इंसान है... जिसे व्यक्त करना तो नहीं आता लेकिन परवाह बहुत करता है, अपने लिए कम औरों के लिए ज्यादा जीता है, बच्चों को तकलीफ ना हो इसलिए खुद की तकलीफों को नज़रअंदाज करता है, पिता वह खुशियों का भंडार है... जिसके वजूद से हमें पूछता सारा संसार है और अगर वह ना हो.. तो सब कुछ होते हुए भी लगे सब बेकार है। -Heena Yadav ©Hey DiarySpeaks"

 पिता वह बलवान छत है...
जो कच्चे रिश्तों को बनाए रखने के लिए 
पक्की मेहनत करता है,

पिता वह सबल है...
जो कई मुश्किलों से जूझकर दृढ़ संकल्प बनाए रखता है,

पिता वह सामथर्यवान है...
जो हमें अच्छा जीवन प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है,

पिता वह शक्तिशाली है...
जो दिन और रात कड़ी मेहनत के बाद भी 
अपनी मुस्कुराहट के पीछे थकान भरी हालत को छुपाता है,

पिता वह प्रभावशाली है...
जो अपने गुणों से हमें सही और गलत से परे सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है,

पिता वह प्रबल है...
जो हमें ईमानदारी के साथ ज़िम्मेदार, दयालु और मेहनती बन्ना सिखाता है,

पिता वह प्रेरणा स्रोत है...
जो अपने पर्याप्त प्रेम और आश्रय के दम पर हमें खड़े होने के लायक बनाता है,

पिता वह प्रेममय इंसान है...
जिसे व्यक्त करना तो नहीं आता लेकिन परवाह बहुत करता है,
अपने लिए कम औरों के लिए ज्यादा जीता है,
बच्चों को तकलीफ ना हो इसलिए खुद की तकलीफों को नज़रअंदाज करता है,

पिता वह खुशियों का भंडार है...
जिसके वजूद से हमें पूछता सारा संसार है 
और अगर वह ना हो.. तो सब कुछ होते हुए भी लगे सब बेकार है।

-Heena Yadav

©Hey DiarySpeaks

पिता वह बलवान छत है... जो कच्चे रिश्तों को बनाए रखने के लिए पक्की मेहनत करता है, पिता वह सबल है... जो कई मुश्किलों से जूझकर दृढ़ संकल्प बनाए रखता है, पिता वह सामथर्यवान है... जो हमें अच्छा जीवन प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है, पिता वह शक्तिशाली है... जो दिन और रात कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी मुस्कुराहट के पीछे थकान भरी हालत को छुपाता है, पिता वह प्रभावशाली है... जो अपने गुणों से हमें सही और गलत से परे सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है, पिता वह प्रबल है... जो हमें ईमानदारी के साथ ज़िम्मेदार, दयालु और मेहनती बन्ना सिखाता है, पिता वह प्रेरणा स्रोत है... जो अपने पर्याप्त प्रेम और आश्रय के दम पर हमें खड़े होने के लायक बनाता है, पिता वह प्रेममय इंसान है... जिसे व्यक्त करना तो नहीं आता लेकिन परवाह बहुत करता है, अपने लिए कम औरों के लिए ज्यादा जीता है, बच्चों को तकलीफ ना हो इसलिए खुद की तकलीफों को नज़रअंदाज करता है, पिता वह खुशियों का भंडार है... जिसके वजूद से हमें पूछता सारा संसार है और अगर वह ना हो.. तो सब कुछ होते हुए भी लगे सब बेकार है। -Heena Yadav ©Hey DiarySpeaks

Happy Father's Day ❤️😇#FathersDay #hey_diaryspeaks #heenayadavpoetry
#fathersday2023
#FathersDaySpecial #fathersdaypoetry #Shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic