#NojotoVideoUpload शीर्षक_रिमझिमी लुत्फ़ ******** | English Life Video

"#NojotoVideoUpload"

शीर्षक_रिमझिमी लुत्फ़
****************************
विधा लघु कथा
भाव स्वरचित अनुभव

ये कहानी काल्पनिक नहीं हकीक़त है आज की
ही घटना है,इसके मुख्य पात्र हम और हमारी मम्मी है,
**************************************
हम मौसम का लुत्फ लेना चाहती थी मगर जा नहीं सकती थी,
मम्मी हमारी इस फरमाईश को पूरा करना चाहती थी
मगर वो ले जा नहीं सकती थी,
सच इंसान कभी कभी इतना मजबूर हो जाता है ऐसी परिस्थिति में है न,
चलिए कोई बात नहीं सब उस रब की मर्जी है जो
ऐसे दिन भी दिखाता है,
रिमझिमी लुत्फ़
****************
बात आज की है हम अपने कमरे की खिड़की के
पास बैठी थी,
तो देखा तेज ठंडी हवा के साथ आसमान में काले घने
बादल छाये हुए थे, सोचो कहाँ इतनी घुटन वाली गर्मी
थी कहाँ मौसम ने अचानक बदलाव हुआ,
सभी बाहर खुशनुमा मौसम का मजा ले रहे थे, और हम
अन्दर कमरे में थी चाहकर भी बाहर जाने में असमर्थ थी,
हमारा मन उदास हुआ और आँख से आँसू छलक गया,
सोच रही थी जब कदम साथ देते थे तो मौसम का पूरा मजा लेती थी,आज वही कदम रूके है तो ज़िन्दगी में मानों कुछ बचा नहीं,यही सोचते सोचते हम चाय पी रही
थी,अचानक से बिजली कडकी और बादल से घनघोर आवाज के साथ मूसलाधार बरसात लग पड़ी उसी आवाज से हमारा ध्यान भटका,
बाहर से आवाजे आ रही थी कितनी अच्छी बारिश हो रही है पास पड़ोस में भी सब कह कर हँस रहे थे मजा ले रहे थे बारिश में चाय का,
हमारा भी मन हुआ कि हम भी बाहर जाये हम भी बारिश में भीगे मगर हमारी असमर्थता हमारा दूसरो पर
निर्भर होने ने हमें हमारे कमरे में रहने को मजबूर कर रखा है,
मम्मी बाहर से अंदर आई हमने पूछा मम्मी बारिश कैसी हो रही है, बोली बहुत तेज हो रही है,
हमने बोला मम्मी हमें भी बाहर जाना है बारिश देखनी है,
मम्मी बोली इतनी बारिश में तुझे में कैसे बिठवाऊ
बता,थोडे कदम भी तेरा साथ देते तो मैं ही तुझे बाहर का
मौसम दिखा देती,
हम जानती थी मम्मी बहुत उदास है इसलिए हमने चेहरे पर झूठी मुस्कुराहट के साथ कहा अरे मम्मी हम मज़ाक
कर रही थी,इतना बोलकर हम तेज हँस पड़ी,
शायद मम्मी जानती है हमारी इस हँसी के पीछे कितना
दर्द छुपा है,इसलिए मम्मी भी मुस्करा दी क्योंकि हम दोनो माँ बेटी एक दूसरे को तकलीफ में जो नहीं देख सकती थी,
*****************************************
सच में कभी कभी हमारी कमियाँ ही हमारी आधी खुशियों पर ग्रहण लगा देती है,जो जीवन हमारा
मुश्किल भरा बना देती है,
***********************************
#tarukikalam25 #nojotohindi #Trending #Nojoto #poetrycommunity #बारिश
#लघुकथा

People who shared love close

More like this

Trending Topic