अब सिर्फ देख मत अत्याचार तू आवाज उठा, अब नहीं ब | हिंदी Poetry

"अब सिर्फ देख मत अत्याचार तू आवाज उठा, अब नहीं बन कर रहना लाचार तू आवाज उठा। डरो मत धर्मों से, ये सब विज्ञान से बड़े नहीं, बस अब बंद करो ये व्यापार तू आवाज उठा। जो मन में है वो कर निडर बेबाक हो अब चल, सोच मत क्या कहेंगे लोग चार, तू आवाज उठा। बाबाओं मौलानाओं को दूर से जोड़ो उल्टे हाथ, मिटा दो अंधविश्वासी अंधकार, तू आवाज उठा। अब धरा को जरूरत है तेरे जैसे महान वीरों की, सिर्फ धर्म नहीं बचा पाएंगे संसार तू आवाज उठा।"

 अब सिर्फ  देख मत अत्याचार  तू आवाज उठा, 
अब नहीं बन कर रहना लाचार  तू आवाज उठा। 

डरो मत  धर्मों से, ये सब  विज्ञान से बड़े  नहीं, 
बस अब  बंद करो ये व्यापार  तू आवाज उठा। 

जो मन में है वो कर निडर बेबाक हो अब चल, 
सोच मत क्या कहेंगे लोग चार, तू आवाज उठा। 

बाबाओं  मौलानाओं को दूर से जोड़ो उल्टे हाथ, 
मिटा दो अंधविश्वासी अंधकार, तू आवाज उठा। 

अब धरा को जरूरत है तेरे जैसे महान वीरों की, 
सिर्फ धर्म नहीं बचा पाएंगे संसार तू आवाज उठा।

अब सिर्फ देख मत अत्याचार तू आवाज उठा, अब नहीं बन कर रहना लाचार तू आवाज उठा। डरो मत धर्मों से, ये सब विज्ञान से बड़े नहीं, बस अब बंद करो ये व्यापार तू आवाज उठा। जो मन में है वो कर निडर बेबाक हो अब चल, सोच मत क्या कहेंगे लोग चार, तू आवाज उठा। बाबाओं मौलानाओं को दूर से जोड़ो उल्टे हाथ, मिटा दो अंधविश्वासी अंधकार, तू आवाज उठा। अब धरा को जरूरत है तेरे जैसे महान वीरों की, सिर्फ धर्म नहीं बचा पाएंगे संसार तू आवाज उठा।

#nojotohindi #Politics

People who shared love close

More like this

Trending Topic