ग़म बहुत हैं मगर कोई चारा नहीं ऐसे तो मेर | हिंदी शायरी

"ग़म बहुत हैं मगर कोई चारा नहीं ऐसे तो मेरा होना गुजारा नहीं हाँ जी भरके उसे देखने वाला मैं आँख भर देख ली वो हमारा नहीं उम्र भर हम इसी ग़म में रोते रहे हमकों हमदर्द का भी सहारा नहीं ये अदा तेरी आफ़त से कम तो नहीं हाँ मगर इससे दिलकश नजारा नहीं हमकों उनसे तसल्ली मिली भी तो ये दिल किसी को भी देना दुबारा नहीं आज दुल्हन बनी हैं किसी और की कहती थी जो, कोई तुमसे प्यारा नहीं जागों "गोविन्द" प्यारे चलो जागों अब मोह-माया का कोई किनारा नहीं ©govind kumar"

 ग़म  बहुत  हैं  मगर  कोई  चारा  नहीं
ऐसे   तो   मेरा   होना   गुजारा   नहीं

हाँ   जी  भरके  उसे  देखने  वाला  मैं
आँख भर  देख  ली  वो  हमारा   नहीं

उम्र  भर  हम    इसी  ग़म  में रोते  रहे
हमकों  हमदर्द  का  भी  सहारा  नहीं

ये अदा  तेरी  आफ़त से कम तो नहीं
हाँ मगर  इससे दिलकश नजारा नहीं

हमकों उनसे तसल्ली मिली भी तो ये
दिल किसी को भी देना  दुबारा  नहीं

आज  दुल्हन  बनी  हैं किसी और की
कहती थी जो, कोई तुमसे प्यारा नहीं

जागों "गोविन्द" प्यारे चलो जागों अब
मोह-माया  का  कोई   किनारा   नहीं

©govind kumar

ग़म बहुत हैं मगर कोई चारा नहीं ऐसे तो मेरा होना गुजारा नहीं हाँ जी भरके उसे देखने वाला मैं आँख भर देख ली वो हमारा नहीं उम्र भर हम इसी ग़म में रोते रहे हमकों हमदर्द का भी सहारा नहीं ये अदा तेरी आफ़त से कम तो नहीं हाँ मगर इससे दिलकश नजारा नहीं हमकों उनसे तसल्ली मिली भी तो ये दिल किसी को भी देना दुबारा नहीं आज दुल्हन बनी हैं किसी और की कहती थी जो, कोई तुमसे प्यारा नहीं जागों "गोविन्द" प्यारे चलो जागों अब मोह-माया का कोई किनारा नहीं ©govind kumar

#ghazal #urdu #Shayar #Dard #Dil #pyaar #Nojoto #nojotohindi @Riya Soni @shaik Mansoor @Neha kavita ranjan @Miss Chandni (Sakshi).

People who shared love close

More like this

Trending Topic