जिस से मोहब्बत में कुछ हासिल ही न हो उसकी नाराज़ग | हिंदी Quotes Video

"जिस से मोहब्बत में कुछ हासिल ही न हो उसकी नाराज़गी की परवाह भला कौन करता है?? ग़लतियाॅं चाहे हो जाए जितनी भी, माफ़ हो जाती हैं लेकिन सच्ची मोहब्बत में झूठ का सहारा लेना,ऐसी हिमाकत कौन करता है?? मोहब्बत ही उसकी ख़त्म हो रही थी शायद, वर्ना " तेरी गली से गुज़रेंगे मगर राब्ता नहीं करेंगे तुझसे" मोहब्बत में ऐसी बात भला कौन करता है?? दिल शायद बदलने लगा था उसका, वर्ना मोहब्बत में लिखी मोहब्बत को मिटा देना, मोहब्बत में ऐसी हरकत कौन करता है?? उसकी नज़र में मुझसे मोहब्बत में ख़सारा ही ख़सारा था, फ़िर वो ऐसी मोहब्बत को याद रखे, ऐसी ग़लती भला कौन करता है?? यूॅं तो फ़ायदा-नुकसान देख कर मोहब्बत कौन करता है, फ़िर भी शायद सच ही कहता है वो की .... भूले-बिसरे लोगों से भला मोहब्बत कौन करता है?? ©Sh@kila Niy@z "

जिस से मोहब्बत में कुछ हासिल ही न हो उसकी नाराज़गी की परवाह भला कौन करता है?? ग़लतियाॅं चाहे हो जाए जितनी भी, माफ़ हो जाती हैं लेकिन सच्ची मोहब्बत में झूठ का सहारा लेना,ऐसी हिमाकत कौन करता है?? मोहब्बत ही उसकी ख़त्म हो रही थी शायद, वर्ना " तेरी गली से गुज़रेंगे मगर राब्ता नहीं करेंगे तुझसे" मोहब्बत में ऐसी बात भला कौन करता है?? दिल शायद बदलने लगा था उसका, वर्ना मोहब्बत में लिखी मोहब्बत को मिटा देना, मोहब्बत में ऐसी हरकत कौन करता है?? उसकी नज़र में मुझसे मोहब्बत में ख़सारा ही ख़सारा था, फ़िर वो ऐसी मोहब्बत को याद रखे, ऐसी ग़लती भला कौन करता है?? यूॅं तो फ़ायदा-नुकसान देख कर मोहब्बत कौन करता है, फ़िर भी शायद सच ही कहता है वो की .... भूले-बिसरे लोगों से भला मोहब्बत कौन करता है?? ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyuhi
#Dark
#nojotohindi
#Quotes
#11May

People who shared love close

More like this

Trending Topic