White आदाब दोस्तों , अभी हमारे देश में लोकतंत्र क | हिंदी Video

"White आदाब दोस्तों , अभी हमारे देश में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. पिछले तीन चरण का मतदान हो चुका है और बाकी चरणों का मतदान होना बाकी है. पिछले तीन चरणों के मतदान से ये एक संदेश निकल कर सामने आ रहा है कि देशवासी इस पर्व में पूरी तरह से रुचि नहीं ले रहे है जो कि एक चिंताजनक बात है तो में एक जिम्मेदार आम भारतीय नागरिक शहजाद अहमद होने के नाते आप सभी से गुजारिश करता हु कि कल 13 तारीख को चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है तो आप इस मतदान दिवस पर सारे काम को कुछ देर विराम देकर सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे और समाज में अपने आसपास लोगो को भी प्रोत्साहित करे. क्यूंकि ये मतदान हमारा अधिकार भी है और देश समाज के प्रति एक कर्तव्य भी है. तो आए मिलकर मतदान करे और लोकतंत्र के इस पर्व को उल्लास और उत्साह के साथ मनाए. धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय संविधान निवेंदनकर्ता आपका अपना शहजाद अहमद कुरैशी एक जिम्मेदार आम भारतीय ©Shahzad Ahmed Qureshi "

White आदाब दोस्तों , अभी हमारे देश में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. पिछले तीन चरण का मतदान हो चुका है और बाकी चरणों का मतदान होना बाकी है. पिछले तीन चरणों के मतदान से ये एक संदेश निकल कर सामने आ रहा है कि देशवासी इस पर्व में पूरी तरह से रुचि नहीं ले रहे है जो कि एक चिंताजनक बात है तो में एक जिम्मेदार आम भारतीय नागरिक शहजाद अहमद होने के नाते आप सभी से गुजारिश करता हु कि कल 13 तारीख को चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है तो आप इस मतदान दिवस पर सारे काम को कुछ देर विराम देकर सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे और समाज में अपने आसपास लोगो को भी प्रोत्साहित करे. क्यूंकि ये मतदान हमारा अधिकार भी है और देश समाज के प्रति एक कर्तव्य भी है. तो आए मिलकर मतदान करे और लोकतंत्र के इस पर्व को उल्लास और उत्साह के साथ मनाए. धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय संविधान निवेंदनकर्ता आपका अपना शहजाद अहमद कुरैशी एक जिम्मेदार आम भारतीय ©Shahzad Ahmed Qureshi

#election2024 #देश #India #mkmssaq #Love PФФJД ЦDΞSHI @Rakesh Srivastava Pyar Karoge @AD Grk Diksha Singh

People who shared love close

More like this

Trending Topic