होती है कैसे मोहब्बत कहा भी न जाये! बिन पिये जा | हिंदी शायरी

"होती है कैसे मोहब्बत कहा भी न जाये! बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये। दिल ये बेताब सा यूँ हो रहा है मेरा! दर्द ए दिल की चुभन सहा भी न जाये। हो कर के दूर हम रह न सकूँ सुन सनम! थाम ले हाथ मेरा गुजर लम्हा भी न जाये। रहूँ गमजदा बिछर कर तुमसे जानेवफा! बीच अपने वक़्त काटे तन्हा भी न जाये। कर वफ़ा कुछ तो कर न जमाने से डर! के फ़र्ज़ दोस्ती का यूँ पिन्हा भी न जाये। होती है कैसे मोहब्बत कहा भी न जाये! बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये। #💔 ©DHARAMJEET MAHTO"

 होती  है  कैसे  मोहब्बत कहा भी न जाये!
बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये।

दिल  ये  बेताब  सा   यूँ  हो  रहा  है  मेरा!
दर्द  ए  दिल  की चुभन  सहा भी न जाये।

हो कर के  दूर  हम रह न सकूँ सुन सनम!
थाम ले हाथ मेरा गुजर लम्हा भी न जाये।

रहूँ  गमजदा बिछर कर तुमसे जानेवफा!
बीच अपने  वक़्त काटे तन्हा भी न जाये।

कर  वफ़ा  कुछ  तो कर न जमाने से डर!
के फ़र्ज़ दोस्ती  का  यूँ पिन्हा भी न जाये।

होती  है  कैसे  मोहब्बत कहा भी न जाये!
बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये।

#💔

©DHARAMJEET MAHTO

होती है कैसे मोहब्बत कहा भी न जाये! बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये। दिल ये बेताब सा यूँ हो रहा है मेरा! दर्द ए दिल की चुभन सहा भी न जाये। हो कर के दूर हम रह न सकूँ सुन सनम! थाम ले हाथ मेरा गुजर लम्हा भी न जाये। रहूँ गमजदा बिछर कर तुमसे जानेवफा! बीच अपने वक़्त काटे तन्हा भी न जाये। कर वफ़ा कुछ तो कर न जमाने से डर! के फ़र्ज़ दोस्ती का यूँ पिन्हा भी न जाये। होती है कैसे मोहब्बत कहा भी न जाये! बिन पिये जाम ए उल्फत रहा भी न जाये। #💔 ©DHARAMJEET MAHTO

#jhakmidil

#MomentOfTime @Harlal Mahato @Ambika Jha 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔 @Dinesh choudhary bhaniyana @Sujata jha

People who shared love close

More like this

Trending Topic