ज़रूरी नहीं कि रोज़ उससे बात हो ज़रूरी नहीं हर रोज़ म | हिंदी कविता Video

" ज़रूरी नहीं कि रोज़ उससे बात हो ज़रूरी नहीं हर रोज़ मुलाक़ात हो आज नहीं पर कल हो भागादौड़ी से भरी ज़िंदगी में बस एक पल का साथ हो हर बात उससे share करने को दिल हमेशा बेताब हो सुक़ून का एहसास हो, हर सवाल का जवाब हो कहने सुनने के लिए कुछ सोचने की ज़रूरत ना हो दिल से सीधा होठों पे आए, जहाँ preface की ज़रूरत ना हो एक पुराना दोस्त, मानो जैसे कोई आयना हो, जिसमें मेरा वजूद झलकता हो। साथ जिसके ख़ुशी दुगनी और दर्द आधा हो, साथ वो चले तो राह में ना कोई बाधा हो। ©Dips Writeups "

ज़रूरी नहीं कि रोज़ उससे बात हो ज़रूरी नहीं हर रोज़ मुलाक़ात हो आज नहीं पर कल हो भागादौड़ी से भरी ज़िंदगी में बस एक पल का साथ हो हर बात उससे share करने को दिल हमेशा बेताब हो सुक़ून का एहसास हो, हर सवाल का जवाब हो कहने सुनने के लिए कुछ सोचने की ज़रूरत ना हो दिल से सीधा होठों पे आए, जहाँ preface की ज़रूरत ना हो एक पुराना दोस्त, मानो जैसे कोई आयना हो, जिसमें मेरा वजूद झलकता हो। साथ जिसके ख़ुशी दुगनी और दर्द आधा हो, साथ वो चले तो राह में ना कोई बाधा हो। ©Dips Writeups

#dipswriteups #notjustwords #Ďìþţî #BěěţêĹãmhęîñ

People who shared love close

More like this

Trending Topic