सफ़र पर निकला है मुसाफ़िर मुट्ठियां खोलकर, हो गया वो | हिंदी Video

"सफ़र पर निकला है मुसाफ़िर मुट्ठियां खोलकर, हो गया वो सबका जो मिला मीठे लब्ज बोलकर। सफ़र नही है आसान उलझने बहुत है, हर कदम पर मुसीबतों के दौर बहुत है। मुसाफ़िर निकल पड़ा है अनजानी राह पर, वो मंजिल भी नही बदल सकता सब कुछ चाहकर। गम -ए-मुश्किलों में खुद को आजमाना ही पड़ेगा, दृढ़ निश्चय से कदम बढ़ाना ही पड़ेगा। सफ़र -ए-जिंदगी तय करना ही पड़ेगा, जो दर्द है उसे हँसकर सहना ही पड़ेगा। अपने सफर को खुशमिजाजी से बेहतर बना लीजिए, भुलाकर गिले शिकवे अपनो को अपना लीजिये। सफ़र-ए-जिंदगी को जिंदादिली से तय कीजिये। हमसफ़र हो गर रूठा तो हँसकर मना लीजिये।। ©lavanyabeauti "

सफ़र पर निकला है मुसाफ़िर मुट्ठियां खोलकर, हो गया वो सबका जो मिला मीठे लब्ज बोलकर। सफ़र नही है आसान उलझने बहुत है, हर कदम पर मुसीबतों के दौर बहुत है। मुसाफ़िर निकल पड़ा है अनजानी राह पर, वो मंजिल भी नही बदल सकता सब कुछ चाहकर। गम -ए-मुश्किलों में खुद को आजमाना ही पड़ेगा, दृढ़ निश्चय से कदम बढ़ाना ही पड़ेगा। सफ़र -ए-जिंदगी तय करना ही पड़ेगा, जो दर्द है उसे हँसकर सहना ही पड़ेगा। अपने सफर को खुशमिजाजी से बेहतर बना लीजिए, भुलाकर गिले शिकवे अपनो को अपना लीजिये। सफ़र-ए-जिंदगी को जिंदादिली से तय कीजिये। हमसफ़र हो गर रूठा तो हँसकर मना लीजिये।। ©lavanyabeauti

#retro #Ha #b #Ka #Ma

People who shared love close

More like this

Trending Topic