हे माँ भवानी हे माता रानी , हे माँ भवानी तूने सम | हिंदी Bhakti

"हे माँ भवानी हे माता रानी , हे माँ भवानी तूने समझा मुझे, दिल की बात मेरी जानी । मुझको बुलाया तेरे दर पर , दिया आशीर्वाद तेरा बेटा समझ कर । उठाया ज़मीन से ,इस लायक़ बनाया , ज़रूरतें हुई पूरी, माँ तूने रास्ता दिखाया । टूट गया था एक रोज़ मैं माँ , थे दरवाज़े सभी के, मेरे लिये बंद यहाँ । एक तू ही थी जो मेरे साथ खड़ी थी , थामी मेरी अंगुली जब मेरी कठिन घड़ी थी । तेरा उपकार माँ मैं सदैव याद रखूँगा , तेरे बुलाने पर तेरे दरबार आऊँगा ,मैंने है ठानी । हे माता रानी , हे माँ भवानी तूने समझा, दिल की बात मेरी जानी । ©Ravindra Singh"

 हे माँ भवानी

हे माता रानी , हे माँ भवानी 
तूने समझा मुझे, दिल की बात मेरी जानी ।

मुझको बुलाया तेरे दर पर ,
दिया आशीर्वाद तेरा बेटा समझ कर ।

उठाया ज़मीन से ,इस लायक़ बनाया ,
ज़रूरतें हुई पूरी, माँ तूने रास्ता दिखाया ।

टूट गया था एक रोज़ मैं माँ ,
थे दरवाज़े सभी के, मेरे लिये बंद यहाँ ।

एक तू ही थी जो मेरे साथ खड़ी थी ,
थामी मेरी अंगुली जब मेरी कठिन घड़ी थी ।

तेरा उपकार माँ मैं सदैव याद रखूँगा ,
तेरे बुलाने पर तेरे दरबार आऊँगा ,मैंने है ठानी ।

हे माता रानी , हे माँ भवानी 
तूने समझा, दिल की बात मेरी जानी ।

©Ravindra Singh

हे माँ भवानी हे माता रानी , हे माँ भवानी तूने समझा मुझे, दिल की बात मेरी जानी । मुझको बुलाया तेरे दर पर , दिया आशीर्वाद तेरा बेटा समझ कर । उठाया ज़मीन से ,इस लायक़ बनाया , ज़रूरतें हुई पूरी, माँ तूने रास्ता दिखाया । टूट गया था एक रोज़ मैं माँ , थे दरवाज़े सभी के, मेरे लिये बंद यहाँ । एक तू ही थी जो मेरे साथ खड़ी थी , थामी मेरी अंगुली जब मेरी कठिन घड़ी थी । तेरा उपकार माँ मैं सदैव याद रखूँगा , तेरे बुलाने पर तेरे दरबार आऊँगा ,मैंने है ठानी । हे माता रानी , हे माँ भवानी तूने समझा, दिल की बात मेरी जानी । ©Ravindra Singh

#navratri हे माँ भवानी

हे माता रानी , हे माँ भवानी
तूने समझा मुझे, दिल की बात मेरी जानी ।

मुझको बुलाया तेरे दर पर ,
दिया आशीर्वाद तेरा बेटा समझ कर ।

People who shared love close

More like this

Trending Topic