-call क्यों नहीं करते। -मा | हिंदी Video

"-call क्यों नहीं करते। -मांगने से समय मिलता है। -क्या दिन भर में एक बार भी याद नहीं आती मेरी। -कभी खुद से मैसेज ही कर लिया करो। - हमेशा late reply क्यों आता है। -good morning या good night के। मैसेज ही कर लिया करो। कितने सारे प्रश्न थे उसके और उससे भी अधिक आतुरता थी ये जानने कि क्या वास्तव में 24 घंटों में 24 सेकंड निकाल कर ये पुछना कठिन है कि "क्या कर रहे हो, खाना खाया या नहीं, तुम्हारा दिन कैसा रहा?? पर मांगकर समय मिले भी तो क्या अर्थ, प्रेम हो तो दिल हर बक्त बस बहाने खोजता है प्रेमी के साथ रहने का, बात करने का। प्राथमिकता के स्थान पर मात्र औपचारिकता का भान हो तो मुक्त कर दो उसे और स्वयं को भी। क्योंकि प्रेम स्वच्छंद उन्मुक्त आकाश देता है बांधकर बंधनों में रखना प्रेम की प्रकृति नहीं।। ©Ak.writer_2.0 "

-call क्यों नहीं करते। -मांगने से समय मिलता है। -क्या दिन भर में एक बार भी याद नहीं आती मेरी। -कभी खुद से मैसेज ही कर लिया करो। - हमेशा late reply क्यों आता है। -good morning या good night के। मैसेज ही कर लिया करो। कितने सारे प्रश्न थे उसके और उससे भी अधिक आतुरता थी ये जानने कि क्या वास्तव में 24 घंटों में 24 सेकंड निकाल कर ये पुछना कठिन है कि "क्या कर रहे हो, खाना खाया या नहीं, तुम्हारा दिन कैसा रहा?? पर मांगकर समय मिले भी तो क्या अर्थ, प्रेम हो तो दिल हर बक्त बस बहाने खोजता है प्रेमी के साथ रहने का, बात करने का। प्राथमिकता के स्थान पर मात्र औपचारिकता का भान हो तो मुक्त कर दो उसे और स्वयं को भी। क्योंकि प्रेम स्वच्छंद उन्मुक्त आकाश देता है बांधकर बंधनों में रखना प्रेम की प्रकृति नहीं।। ©Ak.writer_2.0

-call क्यों नहीं करते। #sad #sad_feeling #Emotional #brockenheart #alone_boy

People who shared love close

More like this

Trending Topic