देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल | हिंदी Poetry

"देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान कितना स्वार्थी हो गया इंसान मतलब के हैं रिश्ते मतलब के हैं नाते धरती पर है जीना मुश्किल हर वक्त जलील किया जाता है कभी आत्मा को ठेस पहुंचे तो कभी दिल को ठेस पहुंचाया जाता है कभी शरीर पर घाव लगे तो कभी शब्दों के वार तलवार लगे तो कभी भावनाओं को ठेस मिलता है जीवन का है चक्र बड़ा अजीब है चक्र हार की असफलता को लेकर हम फिरते हैं दुख और सुख और न जाने कितने अनगिनत भावनाएं कभी स्थाई नहीं रहता हैं ©person"

 देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान 
कितना बदल गया इंसान 
कितना स्वार्थी हो गया इंसान 
मतलब के हैं रिश्ते मतलब के हैं नाते 
धरती पर है जीना मुश्किल 
हर वक्त जलील किया जाता है 
कभी आत्मा को ठेस पहुंचे तो कभी दिल को ठेस पहुंचाया जाता है 
कभी शरीर पर घाव लगे 
तो कभी शब्दों के वार तलवार लगे 
तो कभी भावनाओं को ठेस मिलता है 
जीवन का है चक्र बड़ा अजीब है चक्र 
हार की असफलता को लेकर हम फिरते हैं 
दुख और सुख और न जाने कितने अनगिनत भावनाएं 
कभी स्थाई नहीं रहता हैं

©person

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान कितना स्वार्थी हो गया इंसान मतलब के हैं रिश्ते मतलब के हैं नाते धरती पर है जीना मुश्किल हर वक्त जलील किया जाता है कभी आत्मा को ठेस पहुंचे तो कभी दिल को ठेस पहुंचाया जाता है कभी शरीर पर घाव लगे तो कभी शब्दों के वार तलवार लगे तो कभी भावनाओं को ठेस मिलता है जीवन का है चक्र बड़ा अजीब है चक्र हार की असफलता को लेकर हम फिरते हैं दुख और सुख और न जाने कितने अनगिनत भावनाएं कभी स्थाई नहीं रहता हैं ©person

#hindi_poem_appreciation
To be born and to die on this earth is a certainty

People who shared love close

More like this

Trending Topic