एक हंसी ऐसी भी है, चाहत है सब छुपा लेने की। क्या च | हिंदी Shayari

"एक हंसी ऐसी भी है, चाहत है सब छुपा लेने की। क्या चल रहा है मन का द्वंद्व, न हिम्मत है किसी को बताने की। सोचो कैसी हालत होती है मन की, न किसी से कहते बने ना भूलते बने। फिर वही अकेला इंसान इन चारदीवारी में, खुद को कुछ गानों में ही ढूंढे। न वो विचार प्यार का है, न वो विचार दोस्ती का है। पर जो है वो न कह सके, पर चाहत रहे कि कोई सुने। सोचते है कि लोगों का दुख ज्यादा है, इसलिए चुप हम रहते है। चुप रह कर हस्ते है, जो दर्द है उसको समेट लेते है। (२४ अप्रैल एक पुराने दर्द की तारीख) ©Shubham36"

 एक हंसी ऐसी भी है,
चाहत है सब छुपा लेने की।
क्या चल रहा है मन का द्वंद्व,
न हिम्मत है किसी को बताने की।

सोचो कैसी हालत होती है मन की,
न किसी से कहते बने ना भूलते बने।
फिर वही अकेला इंसान इन चारदीवारी में,
खुद को कुछ गानों में ही ढूंढे।

न वो विचार प्यार का है,
न वो विचार दोस्ती का है।
पर जो है वो न कह सके,
पर चाहत रहे कि कोई सुने।

सोचते है कि लोगों का दुख ज्यादा है,
इसलिए चुप हम रहते है।
चुप रह कर हस्ते है,
जो दर्द है उसको समेट लेते है।

(२४ अप्रैल एक पुराने दर्द की तारीख)

©Shubham36

एक हंसी ऐसी भी है, चाहत है सब छुपा लेने की। क्या चल रहा है मन का द्वंद्व, न हिम्मत है किसी को बताने की। सोचो कैसी हालत होती है मन की, न किसी से कहते बने ना भूलते बने। फिर वही अकेला इंसान इन चारदीवारी में, खुद को कुछ गानों में ही ढूंढे। न वो विचार प्यार का है, न वो विचार दोस्ती का है। पर जो है वो न कह सके, पर चाहत रहे कि कोई सुने। सोचते है कि लोगों का दुख ज्यादा है, इसलिए चुप हम रहते है। चुप रह कर हस्ते है, जो दर्द है उसको समेट लेते है। (२४ अप्रैल एक पुराने दर्द की तारीख) ©Shubham36

#Life #Love #alone #Pain #SAD #Truth #Hate #Past

People who shared love close

More like this

Trending Topic