Men walking on dark street मोहब्बत से कहकर तो देखो | हिंदी कविता

"Men walking on dark street मोहब्बत से कहकर तो देखो कुरबत से रहकर तो देखो नज़ाकत से सुनकर तो देखो इनायत से मिलकर तो देखो इबादत से जुड़कर तो देखो देखो क्या खो गया है देखो क्या जा चुका है देखो क्या मिट गया है देखो क्या लापता है देखो उसे जो कह रहा है की तुम आज़ाद हो अब भी आबाद हो जीने को बेताब हो हर ज़ुल्म का जवाब हो मुसलसल वक्त के अब्शार में हां तुम भी तो एक हयात हो Arshemah Siddiq Adab ©Arshemah '"

 Men walking on dark street मोहब्बत से कहकर तो देखो 
कुरबत से रहकर तो देखो
नज़ाकत से सुनकर तो देखो
इनायत से मिलकर तो देखो
इबादत से जुड़कर तो देखो
देखो क्या खो  गया है
देखो क्या जा चुका है
देखो क्या मिट गया है
देखो क्या लापता है
देखो उसे जो कह रहा है
की तुम आज़ाद हो
अब भी आबाद हो
जीने को बेताब हो
हर ज़ुल्म का जवाब हो
मुसलसल वक्त के अब्शार में
 हां तुम भी तो एक हयात हो
Arshemah Siddiq Adab

©Arshemah '

Men walking on dark street मोहब्बत से कहकर तो देखो कुरबत से रहकर तो देखो नज़ाकत से सुनकर तो देखो इनायत से मिलकर तो देखो इबादत से जुड़कर तो देखो देखो क्या खो गया है देखो क्या जा चुका है देखो क्या मिट गया है देखो क्या लापता है देखो उसे जो कह रहा है की तुम आज़ाद हो अब भी आबाद हो जीने को बेताब हो हर ज़ुल्म का जवाब हो मुसलसल वक्त के अब्शार में हां तुम भी तो एक हयात हो Arshemah Siddiq Adab ©Arshemah '

#Emotional #wisdomwords #Inspiration #Poetry

People who shared love close

More like this

Trending Topic