तु ही मेरा शिव, तु ही मेरा डमरू वाला, मुझे कोई क्य | हिंदी Quotes Vide

"तु ही मेरा शिव, तु ही मेरा डमरू वाला, मुझे कोई क्या कहेगा, तु ही है मेरा रखवाला, अंधेर सी नगरी अगर लगे तो, करता है तु ही उजाला, रोम रोम में नाम तेरा है, मन के अंदर तेरा शिवाला, क्रोध में तु सर्वनाश कर दे, नरम रहे तो तु कहलाता भोला भाला, जगत में नाम तेरा ही लेती दुनिया, कंठ में सुशोभित रुद्राक्ष माला, चंद्र बिराजे मस्तक पर जिनके, जटा से बहती गंग धारा, हो जाती हूं मैं क्षीण कभी तो, साथ मेरा देता ये अनेक सर्पों वाला, ख़ुद से ज़्यादा प्यार है तुझ से , "मेरे शिव " तुझ से जुड़ी, मेरी श्वासों की माला..!! Kiran Verma ❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes "

तु ही मेरा शिव, तु ही मेरा डमरू वाला, मुझे कोई क्या कहेगा, तु ही है मेरा रखवाला, अंधेर सी नगरी अगर लगे तो, करता है तु ही उजाला, रोम रोम में नाम तेरा है, मन के अंदर तेरा शिवाला, क्रोध में तु सर्वनाश कर दे, नरम रहे तो तु कहलाता भोला भाला, जगत में नाम तेरा ही लेती दुनिया, कंठ में सुशोभित रुद्राक्ष माला, चंद्र बिराजे मस्तक पर जिनके, जटा से बहती गंग धारा, हो जाती हूं मैं क्षीण कभी तो, साथ मेरा देता ये अनेक सर्पों वाला, ख़ुद से ज़्यादा प्यार है तुझ से , "मेरे शिव " तुझ से जुड़ी, मेरी श्वासों की माला..!! Kiran Verma ❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

मेरे शिव #mereshiv

People who shared love close

More like this

Trending Topic