Nepotism वाह!क्या शब्द है Nepotism...जिसके चर्चे अ

"Nepotism वाह!क्या शब्द है Nepotism...जिसके चर्चे अब हर गलियारे मे हो रहे हैं। पर क्या इस शब्द ने आधुनिकता का जामा तो नहीं पहन लिया? क्या इसने केवल एक 'सुशांत' को बलि चढाया हैं? मेरे हिसाब से नहीं.... इसने तो कई सुशांतो की बलि चढाई है Nepotism कहे या भाई- भतिजावाद पर यह तो हम सभी के जीवन मे है बचपन से लेकर अब तक हम सभी इसकी मार ही तो झेल रहे हैं ज़रा सोचिए जब हम विद्यालय में थे तब क्या आपने नहीं सुना था आमुक विद्यालय के ट्रस्टी,प्रधानाचार्य या अध्यापक का बेटा-बेटी या रिश्तेदार है यह सब भाई-भतिजावाद नहीं तो क्या है? नौकरी के समय भी बड़ी डिग्रीयों के बावजूद हमे Source जैसे शब्द का मापदंड झेलना पड़ता है इस पर कोई आवाज़ नहीं उठाता? शायद यह परम्परागत हमारे साथ चला आ रहा है राजा का बेटा राजा,नेता का बेटा नेता.... काबिलियत की कोई कद्र नहीं है..... पर फिर भी मेरा देश प्रजातांत्रिक है..... कहीं हमारी आँखो पर पट्टी तो नहीं बंधी है?जिसके चारो ओर Nepotism है...... ज़रा सोचिए......"

 Nepotism
वाह!क्या शब्द है Nepotism...जिसके चर्चे अब हर गलियारे मे हो रहे हैं।
पर क्या इस शब्द ने आधुनिकता का जामा तो नहीं पहन लिया?
क्या इसने केवल एक 'सुशांत' को बलि चढाया हैं?
मेरे हिसाब से नहीं....
इसने तो कई सुशांतो की बलि चढाई है
Nepotism  कहे या भाई- भतिजावाद 
पर यह तो हम सभी के जीवन मे है
बचपन से लेकर अब तक हम सभी इसकी मार ही तो झेल रहे हैं
ज़रा सोचिए जब हम विद्यालय में थे तब क्या आपने नहीं सुना था आमुक विद्यालय के ट्रस्टी,प्रधानाचार्य या अध्यापक का बेटा-बेटी या रिश्तेदार है
यह सब भाई-भतिजावाद नहीं तो क्या है?
नौकरी के समय भी बड़ी डिग्रीयों के बावजूद हमे Source जैसे शब्द का मापदंड झेलना पड़ता है
इस पर कोई आवाज़ नहीं उठाता?
शायद यह परम्परागत हमारे साथ चला आ रहा है
राजा का बेटा राजा,नेता का बेटा नेता....
काबिलियत की कोई कद्र नहीं है.....
पर फिर भी मेरा देश प्रजातांत्रिक है.....
कहीं हमारी आँखो पर पट्टी तो नहीं बंधी है?जिसके चारो ओर Nepotism है......
ज़रा सोचिए......

Nepotism वाह!क्या शब्द है Nepotism...जिसके चर्चे अब हर गलियारे मे हो रहे हैं। पर क्या इस शब्द ने आधुनिकता का जामा तो नहीं पहन लिया? क्या इसने केवल एक 'सुशांत' को बलि चढाया हैं? मेरे हिसाब से नहीं.... इसने तो कई सुशांतो की बलि चढाई है Nepotism कहे या भाई- भतिजावाद पर यह तो हम सभी के जीवन मे है बचपन से लेकर अब तक हम सभी इसकी मार ही तो झेल रहे हैं ज़रा सोचिए जब हम विद्यालय में थे तब क्या आपने नहीं सुना था आमुक विद्यालय के ट्रस्टी,प्रधानाचार्य या अध्यापक का बेटा-बेटी या रिश्तेदार है यह सब भाई-भतिजावाद नहीं तो क्या है? नौकरी के समय भी बड़ी डिग्रीयों के बावजूद हमे Source जैसे शब्द का मापदंड झेलना पड़ता है इस पर कोई आवाज़ नहीं उठाता? शायद यह परम्परागत हमारे साथ चला आ रहा है राजा का बेटा राजा,नेता का बेटा नेता.... काबिलियत की कोई कद्र नहीं है..... पर फिर भी मेरा देश प्रजातांत्रिक है..... कहीं हमारी आँखो पर पट्टी तो नहीं बंधी है?जिसके चारो ओर Nepotism है...... ज़रा सोचिए......

#Silence #अनुभव

People who shared love close

More like this

Trending Topic