माँ भारती  पर आतंकवाद रिश्वतखोरी गद्दारी  के दाग  | हिं

"माँ भारती  पर आतंकवाद रिश्वतखोरी गद्दारी  के दाग  लगाने वालों , वतन  की  आबरू लूटने वालों, मत शर्मिंदा करो वतन के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने  वालों को , आजादी की चिंगारी  जलाने वालों को,   आजादी  के  लिए मर मिटने वालों को  , वो भी किसी मां के लाल, किसी की राखी , किसी का इश्क ए तमन्ना थे , पर वे स्वार्थी नहीं थे , जुनून था वतन के लिए  मर  मिटने  का .आप उनके जैसी कुर्बानी नहीं दे सकते तो कम से कम उनकी कुर्बानियों की लाज  रखने का  सलीका सीखिए ,  शहीदों की रूहों को मिले सुकून ऐसे तरीक़े सीखिए   अपनी ही बनाई  जंजीरों की गुलामी,  गुमनामी , नशे  से खुद को आजाद कीजिए और वतन को आबाद कीजिए,  जय हिंद ©Rajni Vijay singla "

माँ भारती  पर आतंकवाद रिश्वतखोरी गद्दारी  के दाग  लगाने वालों , वतन  की  आबरू लूटने वालों, मत शर्मिंदा करो वतन के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने  वालों को , आजादी की चिंगारी  जलाने वालों को,   आजादी  के  लिए मर मिटने वालों को  , वो भी किसी मां के लाल, किसी की राखी , किसी का इश्क ए तमन्ना थे , पर वे स्वार्थी नहीं थे , जुनून था वतन के लिए  मर  मिटने  का .आप उनके जैसी कुर्बानी नहीं दे सकते तो कम से कम उनकी कुर्बानियों की लाज  रखने का  सलीका सीखिए ,  शहीदों की रूहों को मिले सुकून ऐसे तरीक़े सीखिए   अपनी ही बनाई  जंजीरों की गुलामी,  गुमनामी , नशे  से खुद को आजाद कीजिए और वतन को आबाद कीजिए,  जय हिंद ©Rajni Vijay singla

#shaheeddiwas आजादी का सलीका

People who shared love close

More like this

Trending Topic