White वो बचपन की यादे वो दोस्तों की बातें सब बस | हिंदी Shayari

"White वो बचपन की यादे वो दोस्तों की बातें सब बस याद बनकर रह गए जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए वो छोटी-छोटी बातों पर लड़ना फिर थोडे वक़्त मे मान जाना यह बस यादों के किस्से बनकर रह गए सब दोस्त ना जाने क्यों बिछड़ गए वो गालियाँ गावं की वो मस्ती पेड़ के छाव की दर्द दिल का दास्तान बनकर रह गए वो दोस्त अब ना जाने किधर गए माना कि एक दूजे को हम फूटी आँख ना सुहाते थे फिर भी कुछ पल को दूर ना रह पाते थे अब बचपन से पचपन बनकर रह गए जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए ©Rohan Rajasthani"

 White वो बचपन की यादे 
वो दोस्तों की बातें 
सब बस याद बनकर रह गए 
जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए 
वो छोटी-छोटी बातों पर लड़ना 
फिर थोडे वक़्त मे मान जाना 
यह बस यादों के किस्से बनकर रह गए 
सब दोस्त ना जाने क्यों बिछड़ गए 
वो गालियाँ गावं की 
वो मस्ती पेड़ के छाव की 
दर्द दिल का दास्तान बनकर रह गए 
वो दोस्त अब ना जाने किधर गए 
माना कि एक दूजे को हम फूटी आँख ना सुहाते थे 
फिर भी कुछ पल को दूर ना रह पाते थे 
अब बचपन से पचपन बनकर रह गए 
जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए

©Rohan Rajasthani

White वो बचपन की यादे वो दोस्तों की बातें सब बस याद बनकर रह गए जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए वो छोटी-छोटी बातों पर लड़ना फिर थोडे वक़्त मे मान जाना यह बस यादों के किस्से बनकर रह गए सब दोस्त ना जाने क्यों बिछड़ गए वो गालियाँ गावं की वो मस्ती पेड़ के छाव की दर्द दिल का दास्तान बनकर रह गए वो दोस्त अब ना जाने किधर गए माना कि एक दूजे को हम फूटी आँख ना सुहाते थे फिर भी कुछ पल को दूर ना रह पाते थे अब बचपन से पचपन बनकर रह गए जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले दोस्त ना जाने किधर गए ©Rohan Rajasthani

#Dosti @rasmi @pooja sharma @Urmeela Raikwar (parihar) @vinay panwar @Sethi Ji

People who shared love close

More like this

Trending Topic