#NojotoVideoUpload एसएसबी 42वीं वाहिनी ने नेपाली क | हिंदी Video

"#NojotoVideoUpload"

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने नेपाली कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया जब्त

बहराइच- जिला के नेपाल सीमा चौकी बक्सी फारेस्ट के पास एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय ,के निर्देशन में पुलिस रुपैडिहा व सीमा चौकी के कार्मिको के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नियमित संयुक्त गश्त की गयी जिसके स्तम्भ संख्या 655 के पास एक युवक नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई पड़ा जो पलास्टिक की भरी बोरी को अपने सिर पर रख कर आ रहा था । गश्त दल को देखते ही युवक ने बोरी को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा मौके पर युवक को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मंशाराम पुत्र जग्गू निवासी हथियाबोझी भगवानपुर करिंगा के रुप में हुई जिसने बताया कि मै नेपाल से सस्ते दामो में देशी शराब खरीदकर अपने क्षेत्र में महंगे दामो में बेचकर अपना जीविको-पार्जन करता हूँ। सहायक कमान्डेंट श्री शिवम कुमार द्वारा नियमानुसार पकड़े गये व्यक्ति की जमा तलाशी ली गई तो एक मोबाइल साथ प्लास्टिक की बोरियो में कुल 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ,पकड़े गए युवक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

People who shared love close

More like this

Trending Topic