“शिक्षक…. सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ । नौ | मराठी

"“शिक्षक…. सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ । नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।। चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी । तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।। समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के । और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।। बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा । अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।” 🌴🌸🌸🌸🌴 A Teacher"

 “शिक्षक…. 
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ । 
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।। 
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी । 
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।। 
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के । 
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।। 
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा । 
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।” 
🌴🌸🌸🌸🌴
A Teacher

“शिक्षक…. सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ । नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।। चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी । तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।। समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के । और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।। बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा । अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।” 🌴🌸🌸🌸🌴 A Teacher

#Teacher #thankful

People who shared love close

More like this

Trending Topic