खोए खोए सपनो में ढूंढता हूं अंधेरा रात क्यों अधीर | हिंदी Poetry

"खोए खोए सपनो में ढूंढता हूं अंधेरा रात क्यों अधीर है आता नहीं सबेरा महफिल की नई यात्रा में अब तो शोर का नाम गूंज रहा है बखेरा तपती दुपहरी में प्यास की पंचायत लगी सेहरा में पानी क्यूं नहीं डालती है डेरा आंगन की सोच से हम परे हैं कहां पुरानी खिलौनों का नहीं है बसेरा चहक उठती थी रगों में जो लहू शांत शांत है अब किसका पहरा डर की साया छांव में लेटी है क्यों मन की तृष्णा सोई है शायद गहरा दो बूंद साकी पिलादे शराब मुझे जेहन को सुलगानी है गम जो ठहरा। ©Rishi Ranjan"

 खोए खोए सपनो में ढूंढता हूं अंधेरा
रात क्यों अधीर है आता नहीं सबेरा

महफिल की नई यात्रा में अब तो
शोर का नाम गूंज रहा है बखेरा

तपती दुपहरी में प्यास की पंचायत लगी
सेहरा में पानी क्यूं नहीं डालती है डेरा

आंगन की सोच से हम परे हैं कहां
पुरानी खिलौनों का नहीं है बसेरा

चहक उठती थी रगों में जो लहू
शांत शांत है अब किसका पहरा

डर की साया छांव में लेटी है क्यों
मन की तृष्णा सोई है शायद गहरा

दो बूंद साकी पिलादे शराब मुझे
जेहन को सुलगानी है गम जो ठहरा।

©Rishi Ranjan

खोए खोए सपनो में ढूंढता हूं अंधेरा रात क्यों अधीर है आता नहीं सबेरा महफिल की नई यात्रा में अब तो शोर का नाम गूंज रहा है बखेरा तपती दुपहरी में प्यास की पंचायत लगी सेहरा में पानी क्यूं नहीं डालती है डेरा आंगन की सोच से हम परे हैं कहां पुरानी खिलौनों का नहीं है बसेरा चहक उठती थी रगों में जो लहू शांत शांत है अब किसका पहरा डर की साया छांव में लेटी है क्यों मन की तृष्णा सोई है शायद गहरा दो बूंद साकी पिलादे शराब मुझे जेहन को सुलगानी है गम जो ठहरा। ©Rishi Ranjan

#sadak #Life #poem

People who shared love close

More like this

Trending Topic