सर्वोच्च की मानहानि, माफ़ी नहीं गई मानी ! सलवार प | हिंदी कविता

"सर्वोच्च की मानहानि, माफ़ी नहीं गई मानी ! सलवार पहन के बाबा बेबी रुपधर में भागे थे ! आज सर्वोच्च में उनके सारे सितारे अभागे थे !! भ्रामक प्रचार, झूठे दावे,अब हलफनामा भी निकला झूठा ! सबूत स्वरूप सर्वोच्च में पेश हवाईटिकट भी निकला झूठा !! सर्वोच्च की मानहानि में दो तीन माफीनामे किए पेश ! सर्वोच्च ने सभी ठुकरा दिए, कस दिये बाबा के पेच !! झूठी दवा पर तीन अधिकारियों को भी सर्वोच्च ने निलंबित किया ! केंद्र और राज्य सरकारों को भी कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया !! लगता है अब इस बाबाजी को करनी पड़ेगी जेल की सैर ! यदि ऐसा किया तो अन्य बाबाओं की भी नहीं रहेगी खैर !! जादुई दवाओं का प्रचार प्रसार उत्पादन विक्रय प्रतिबंधित है ! अफ़सोस आजकल के विज्ञापनों में ये धड़ल्ले से प्रचलित है !! देश के कानूनों की जो जो उड़ा रहे धज्जियां ! सर्वोच्च कार्यवाही से अब पड़ेगी हथकड़ियां !! भला हो समय रहते सुधर जायें सारे बाबा ! माफी मांगे और अब भ्रामकता से करे तौबा !! तभी सिर्फ़ तभी जेल यात्रा टल सकती या अल्प हो सकती ! यदि ऐसा न हुआ तो सारी उमर सलाखों में गुजर सकती !! हे राम... - आवेश हिन्दुस्तानी 10.04.2024 ©Ashok Mangal"

 सर्वोच्च की मानहानि, माफ़ी नहीं गई मानी !

सलवार पहन के बाबा बेबी रुपधर में भागे थे !
आज सर्वोच्च में उनके सारे सितारे अभागे थे !!

भ्रामक प्रचार, झूठे दावे,अब हलफनामा भी निकला झूठा !
सबूत स्वरूप सर्वोच्च में पेश हवाईटिकट भी निकला झूठा !!

सर्वोच्च की मानहानि में दो तीन माफीनामे किए पेश !
सर्वोच्च ने सभी ठुकरा दिए, कस दिये बाबा के पेच !!

झूठी दवा पर तीन अधिकारियों को भी सर्वोच्च ने निलंबित किया !
केंद्र और राज्य सरकारों को भी कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया !!

लगता है अब इस बाबाजी को करनी पड़ेगी जेल की सैर !
यदि ऐसा किया तो अन्य बाबाओं की भी नहीं रहेगी खैर !!

जादुई दवाओं का प्रचार प्रसार उत्पादन विक्रय प्रतिबंधित है !
अफ़सोस आजकल के विज्ञापनों में ये धड़ल्ले से प्रचलित है !!

देश के कानूनों की जो जो उड़ा रहे धज्जियां !
सर्वोच्च कार्यवाही से अब पड़ेगी हथकड़ियां !!

भला हो समय रहते सुधर जायें सारे बाबा !
माफी मांगे और अब भ्रामकता से करे तौबा !!

तभी सिर्फ़ तभी जेल यात्रा टल सकती या अल्प हो सकती !
यदि ऐसा न हुआ तो सारी उमर सलाखों में गुजर सकती !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 10.04.2024

©Ashok Mangal

सर्वोच्च की मानहानि, माफ़ी नहीं गई मानी ! सलवार पहन के बाबा बेबी रुपधर में भागे थे ! आज सर्वोच्च में उनके सारे सितारे अभागे थे !! भ्रामक प्रचार, झूठे दावे,अब हलफनामा भी निकला झूठा ! सबूत स्वरूप सर्वोच्च में पेश हवाईटिकट भी निकला झूठा !! सर्वोच्च की मानहानि में दो तीन माफीनामे किए पेश ! सर्वोच्च ने सभी ठुकरा दिए, कस दिये बाबा के पेच !! झूठी दवा पर तीन अधिकारियों को भी सर्वोच्च ने निलंबित किया ! केंद्र और राज्य सरकारों को भी कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया !! लगता है अब इस बाबाजी को करनी पड़ेगी जेल की सैर ! यदि ऐसा किया तो अन्य बाबाओं की भी नहीं रहेगी खैर !! जादुई दवाओं का प्रचार प्रसार उत्पादन विक्रय प्रतिबंधित है ! अफ़सोस आजकल के विज्ञापनों में ये धड़ल्ले से प्रचलित है !! देश के कानूनों की जो जो उड़ा रहे धज्जियां ! सर्वोच्च कार्यवाही से अब पड़ेगी हथकड़ियां !! भला हो समय रहते सुधर जायें सारे बाबा ! माफी मांगे और अब भ्रामकता से करे तौबा !! तभी सिर्फ़ तभी जेल यात्रा टल सकती या अल्प हो सकती ! यदि ऐसा न हुआ तो सारी उमर सलाखों में गुजर सकती !! हे राम... - आवेश हिन्दुस्तानी 10.04.2024 ©Ashok Mangal

#GarajteBaadal
#AaveshVaani
#JanMannKiBaat
#Health

People who shared love close

More like this

Trending Topic