प्रेम पत्र तेरी यादों को दिल मे बिठाये, तुझे एक प | हिंदी लव

"प्रेम पत्र तेरी यादों को दिल मे बिठाये, तुझे एक पैगाम लिखूंगी , तू वाक़िफ़ हो सिर्फ मेरी दिल की बातों से, इस लिए इस पैगाम को गुमनाम लिखूंगी ! करवट बदलती है रातें मेरी, इनको मैं ज़रा आराम दूँ, इसलिये इन्तज़ार में तेरे, एक नया शाम लिखूंगी ! करनी हो गर इज़हार अपने मोहब्बत की तुझसे, तो ये चान्द-तारे नहीं, मैं अपनी जान लिखूंगी ! सलामत रहे सदा ईमान तुम्हारा, ऐसा एक खत मैं अपने खुदा के नाम लिखूंगी ना खौफ मुझे इस समाज के बनाये नियमों का, अपने प्यार का इज़हार मैं सरे-आम लिखूंगी ! ना हुआ है, और ना होगा तू ज़ुदा मुझसे कभी, ऐसी मिसाल मैं एक बार नहीं, हर बार लिखूंगी !! ©aashi"

 प्रेम पत्र  तेरी यादों को दिल मे बिठाये, तुझे एक पैगाम लिखूंगी ,
तू वाक़िफ़ हो सिर्फ मेरी दिल की बातों से, 
इस लिए इस पैगाम को गुमनाम लिखूंगी !

करवट बदलती है रातें मेरी, इनको मैं ज़रा आराम दूँ,
इसलिये इन्तज़ार में तेरे, एक नया शाम लिखूंगी !

करनी हो गर इज़हार अपने मोहब्बत की तुझसे,
तो ये चान्द-तारे नहीं, मैं अपनी जान लिखूंगी !

सलामत रहे सदा ईमान तुम्हारा, 
ऐसा एक खत मैं अपने खुदा के नाम लिखूंगी

ना खौफ मुझे इस समाज के बनाये नियमों का,
अपने प्यार का इज़हार मैं सरे-आम लिखूंगी !

ना हुआ है, और ना होगा तू ज़ुदा मुझसे कभी,
ऐसी मिसाल मैं एक बार नहीं, हर बार लिखूंगी !!

©aashi

प्रेम पत्र तेरी यादों को दिल मे बिठाये, तुझे एक पैगाम लिखूंगी , तू वाक़िफ़ हो सिर्फ मेरी दिल की बातों से, इस लिए इस पैगाम को गुमनाम लिखूंगी ! करवट बदलती है रातें मेरी, इनको मैं ज़रा आराम दूँ, इसलिये इन्तज़ार में तेरे, एक नया शाम लिखूंगी ! करनी हो गर इज़हार अपने मोहब्बत की तुझसे, तो ये चान्द-तारे नहीं, मैं अपनी जान लिखूंगी ! सलामत रहे सदा ईमान तुम्हारा, ऐसा एक खत मैं अपने खुदा के नाम लिखूंगी ना खौफ मुझे इस समाज के बनाये नियमों का, अपने प्यार का इज़हार मैं सरे-आम लिखूंगी ! ना हुआ है, और ना होगा तू ज़ुदा मुझसे कभी, ऐसी मिसाल मैं एक बार नहीं, हर बार लिखूंगी !! ©aashi

#LetterToYourLove

People who shared love close

More like this

Trending Topic