White प्रेम और समर्पण पर रखी है हमनें ,रिश्तों की | हिंदी कविता Video

"White प्रेम और समर्पण पर रखी है हमनें ,रिश्तों की बुनियाद, तल्ख़ बातें भूल जाते हैं , बस खुशनुमा रहती हैं याद, तभी तो चलेगा दूर तलक रिश्ता, हमारा तुम्हारा, इसमें शिकायतों का दौर नही ,बस सामंजस्य से सँवारा, आवेश में कभी वो हो , तो खामोशी हम ओढ़ लेते हैं, ख़ामोश अगर हम हो जाएं , तो चुप्पी वो तोड़ देते हैं, बस ज़िन्दगी से हँसी ख़ुशी , यूँ ही निभाये जा रहे हैं, रिश्तों की बुनियाद पर , भविष्य के फूल खिला रहे हैं, ग़म के आँसुओ की, यहाँ कोई जगह ही नही है, हमारे प्रेम की बगिया, हम दोनों के विश्वास पर टिकी है, डगमगाने नही देते कभी , हम ज़िन्दगी की कश्ती को, कौन है इस ज़माने में ,जो मिटा सकें हमारी हस्ती को।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey "

White प्रेम और समर्पण पर रखी है हमनें ,रिश्तों की बुनियाद, तल्ख़ बातें भूल जाते हैं , बस खुशनुमा रहती हैं याद, तभी तो चलेगा दूर तलक रिश्ता, हमारा तुम्हारा, इसमें शिकायतों का दौर नही ,बस सामंजस्य से सँवारा, आवेश में कभी वो हो , तो खामोशी हम ओढ़ लेते हैं, ख़ामोश अगर हम हो जाएं , तो चुप्पी वो तोड़ देते हैं, बस ज़िन्दगी से हँसी ख़ुशी , यूँ ही निभाये जा रहे हैं, रिश्तों की बुनियाद पर , भविष्य के फूल खिला रहे हैं, ग़म के आँसुओ की, यहाँ कोई जगह ही नही है, हमारे प्रेम की बगिया, हम दोनों के विश्वास पर टिकी है, डगमगाने नही देते कभी , हम ज़िन्दगी की कश्ती को, कौन है इस ज़माने में ,जो मिटा सकें हमारी हस्ती को।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey

#रिश्तोंकीबुनियाद
#पूनमकीकलमसे
#नोजो @suresh gulia @Dayanand Kumar Ñådåñ•√} अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) @saloni toke alfazon ki khumari @vineetapanchal शशि कुमार ''गोपाल'' ꧁༒कृष्णा༒꧂ PФФJД ЦDΞSHI

People who shared love close

More like this

Trending Topic