करोगी मोहब्बत तो इज़हार भी करना होगा ज़माने से छुपकर | हिंदी Poetry Vide

"करोगी मोहब्बत तो इज़हार भी करना होगा ज़माने से छुपकर प्यार भी करना होगा तुझपर पड़ने लगेंगी दुनिया की नजरें मुझपर रहने लगेंगी दुनिया की नजरे फिर देखना तुम ये समझोता कर लोगी हमें छोड़कर इश्क दूसरा कर लोगी वो तुम्हे मिल जायेगा तुम खूबसूरत हो ख्वाहिश हो सबकी हसीन सूरत हो आहिस्ता तेरी उम्र खफा हो जाएगी तेरी मोहब्बत भी फिर बेबफा हो जाएगी उसके बात करने का फिर ढंग बदल जायेगा तेरी जुल्फों का जब रंग बदल जायेगा याद कर फिर हमें पछताओगी बहुत सदायें दोगी चीखोगी चिल्लाओगी बहुत बिताने आओगी जिंदगी का किनारा हमारे साथ जवानी किसी के साथ बुढ़ापा हमारे साथ तुम मिलो तुम मिलो बुढ़ापे मैं ऐसी नोबत ही क्यूँ आये हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये sameer....✍️ ©sameer Kumar "

करोगी मोहब्बत तो इज़हार भी करना होगा ज़माने से छुपकर प्यार भी करना होगा तुझपर पड़ने लगेंगी दुनिया की नजरें मुझपर रहने लगेंगी दुनिया की नजरे फिर देखना तुम ये समझोता कर लोगी हमें छोड़कर इश्क दूसरा कर लोगी वो तुम्हे मिल जायेगा तुम खूबसूरत हो ख्वाहिश हो सबकी हसीन सूरत हो आहिस्ता तेरी उम्र खफा हो जाएगी तेरी मोहब्बत भी फिर बेबफा हो जाएगी उसके बात करने का फिर ढंग बदल जायेगा तेरी जुल्फों का जब रंग बदल जायेगा याद कर फिर हमें पछताओगी बहुत सदायें दोगी चीखोगी चिल्लाओगी बहुत बिताने आओगी जिंदगी का किनारा हमारे साथ जवानी किसी के साथ बुढ़ापा हमारे साथ तुम मिलो तुम मिलो बुढ़ापे मैं ऐसी नोबत ही क्यूँ आये हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये sameer....✍️ ©sameer Kumar

दो आंखो में दो ही आंसू....
एक तेरी वजह से एक तेरी खातिर....



#टूटा_दिल ....

People who shared love close

More like this

Trending Topic