मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें विष न

"मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें विष न यदि वमन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव सदैव प्राप्य हैं परन्तु एक शर्त है― काम का दहन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव का शक्ति रूप है धरा की सारी नारियाँ नारी को नमन करोगे तो मिलेंगे शिव तुम्हें महिला दिवस और शिवरात्रि के पावन अवसर पर बेटू, रिचू, माँओं, बेटियों, बहनों, शिक्षिकाओं,भाभियों समेत सम्पूर्ण नारी जाति को मेरा कृतज्ञत नमन।नमन इसलिए कि वे हैं तभी हम हैं... नमन इसलिए कि उनके होने से सब ठीक है,सब सुंदर है... नमन इसलिए क्योंकि मेरा मन है।नमन इसलिए कि सारी नारियाँ "बेटियाँ" हैं...और बेटियों में "माँ"होती है। #mahashivratri2024 #womensdaycelebration #महिला_दिवस ©Ghumnam Gautam"

 मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें
विष न यदि वमन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें
शिव सदैव प्राप्य हैं परन्तु एक शर्त है―
काम का दहन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें
शिव का शक्ति रूप है धरा की सारी नारियाँ
नारी को नमन करोगे तो मिलेंगे शिव तुम्हें
 

महिला दिवस और शिवरात्रि के पावन अवसर पर बेटू, रिचू,  माँओं, बेटियों, बहनों, शिक्षिकाओं,भाभियों समेत सम्पूर्ण नारी जाति को मेरा कृतज्ञत नमन।नमन इसलिए कि वे हैं तभी हम हैं... नमन इसलिए कि उनके होने से सब ठीक है,सब सुंदर है... नमन इसलिए क्योंकि मेरा मन है।नमन इसलिए कि सारी नारियाँ "बेटियाँ" हैं...और बेटियों में "माँ"होती है।

#mahashivratri2024 
#womensdaycelebration 
#महिला_दिवस

©Ghumnam Gautam

मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें विष न यदि वमन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव सदैव प्राप्य हैं परन्तु एक शर्त है― काम का दहन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव का शक्ति रूप है धरा की सारी नारियाँ नारी को नमन करोगे तो मिलेंगे शिव तुम्हें महिला दिवस और शिवरात्रि के पावन अवसर पर बेटू, रिचू, माँओं, बेटियों, बहनों, शिक्षिकाओं,भाभियों समेत सम्पूर्ण नारी जाति को मेरा कृतज्ञत नमन।नमन इसलिए कि वे हैं तभी हम हैं... नमन इसलिए कि उनके होने से सब ठीक है,सब सुंदर है... नमन इसलिए क्योंकि मेरा मन है।नमन इसलिए कि सारी नारियाँ "बेटियाँ" हैं...और बेटियों में "माँ"होती है। #mahashivratri2024 #womensdaycelebration #महिला_दिवस ©Ghumnam Gautam

#mahashivaratri #womansDay
#ghumnamgautam
#शक्ति
#शिव

People who shared love close

More like this

Trending Topic