है मेरा एक ख़्वाब ऐसा , जिसे पूरा करना चाहती हूँ म | हिंदी Quotes

"है मेरा एक ख़्वाब ऐसा , जिसे पूरा करना चाहती हूँ मेरे मन के जैसा , एक ऐसी दुनिया में जाना चाहती हूँ , जहां सिर्फ प्यार हो सच्चा जैसा ॥ रहे मेरे पास एक जादुई छड़ी , जिससे बदल दू दुनिया जादुई जैसा , रंगबिरंगे वातावरण हो वैसा , ना कोई भेद-भाव या ईर्ष्या हो , रहे सभी साथ मिलकर ऐसा, है मेरा एक ख़्वाब ऐसा ॥ ©Kavi Patel"

 है मेरा एक ख़्वाब ऐसा ,
जिसे पूरा करना चाहती हूँ  मेरे मन के जैसा ,
एक ऐसी दुनिया में जाना चाहती हूँ ,
जहां सिर्फ प्यार हो सच्चा जैसा ॥ 
रहे मेरे पास एक जादुई छड़ी ,
जिससे बदल दू दुनिया जादुई जैसा ,
रंगबिरंगे  वातावरण हो वैसा ,
ना कोई भेद-भाव या ईर्ष्या हो ,
रहे सभी साथ मिलकर ऐसा, 
है मेरा एक ख़्वाब ऐसा ॥

©Kavi Patel

है मेरा एक ख़्वाब ऐसा , जिसे पूरा करना चाहती हूँ मेरे मन के जैसा , एक ऐसी दुनिया में जाना चाहती हूँ , जहां सिर्फ प्यार हो सच्चा जैसा ॥ रहे मेरे पास एक जादुई छड़ी , जिससे बदल दू दुनिया जादुई जैसा , रंगबिरंगे वातावरण हो वैसा , ना कोई भेद-भाव या ईर्ष्या हो , रहे सभी साथ मिलकर ऐसा, है मेरा एक ख़्वाब ऐसा ॥ ©Kavi Patel

#Dream

People who shared love close

More like this

Trending Topic