Sandeep L Guru

Sandeep L Guru Lives in Motihari, Bihar, India

हर दिन देखिऐ नाऐ और दिलचास्प लेटेस्ट पोस्ट। [ Motivational ] [ Story ] [ Shyari ] [ Speech ] [ Comedy ] [ Jokes ] सर्वस्यापि भवेद्धेतु:। शीलं परम भूषणम्। योगः कर्मसु कौशलम्। 🙏लोकतंत्र की हार और सरकार की जीत🙏

https://Instagram.com/sandeeplguru

  • Latest
  • Popular
  • Video

White गुरु तुमने राह दिखाई, अज्ञानता की दूर की छाईं। तुमसे सीखा हर इक सबक, जीवन को नई दिशा दिलाई। ज्ञान की ज्योति तुमने जलाई, हर मुश्किल में हमें संभाला। तुम हो भविष्य के निर्माता, हमेशा दिल से तुम्हें माना। ©Sandeep L Guru

#teachers_day #sandeeplguru #Google #viral  White गुरु तुमने राह दिखाई,
अज्ञानता की दूर की छाईं।
तुमसे सीखा हर इक सबक,
जीवन को नई दिशा दिलाई।

ज्ञान की ज्योति तुमने जलाई,
हर मुश्किल में हमें संभाला।
तुम हो भविष्य के निर्माता,
हमेशा दिल से तुम्हें माना।

©Sandeep L Guru

"शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं" #sandeeplguru #viral #Nojoto #Google #teachers_day love poetry for her hindi poetry on life poetry in hindi poetry on love

16 Love

#National_Sports_Day #sandeeplguru #viral  White खेलों का ये पर्व महान,
जोड़े हर दिल, हर इंसान।
रंग-बिरंगे खेलों का मेला,
हर खिलाड़ी का है सपना बेला।

मेहनत की परिभाषा लिखी,
हर मैदान में, जीत की इबारत।
जीत-हार के बीच का फासला,
कभी न हारने वाली ये जज़्बात।

सपनों को पंख मिलते यहाँ,
धैर्य से सबको सिखाता।
हार में भी जीत का है रंग,
राष्ट्रीय खेल दिवस की बात।

धावक, पहलवान, तीरंदाज़,
हर खेल में नयी चुनौती है।
देश का सम्मान बढ़ाते वो,
हर खिलाड़ी की सजी धरोहर।

©Sandeep Lucky Singh

राष्ट्रीय खेल दिवस पर l #sandeeplguru #viral #Nojoto # #National_Sports_Day poetry on love poetry in hindi hindi poetry on life @Kshitija @puja udeshi @Anshu writer @NISHU DUBEY @NC

297 View

#sandeeplguru #love_qoutes #Google #shyari #viral  White (1) मुस्कान तेरी जादू है,
नज़र तेरा खंजर,
दिल की ये हालत है,
की अब खुद पे बस नहीं चलता।

(2) तेरी यादों के पेड़ पे,
ख्वाबों की शाखें हैं,
हम रोज़ वहां बैठकर
मोहब्बत की बातें करते हैं।

(3) हमने तो खामोश रहकर भी,
तुमसे मोहब्बत की है।
तुम्हारे बिना भी तुम्हारे लिए,
हर सांस ली है।

(4) तुम्हारी हंसी के आगे सारे गम फिके हैं,
तुम्हारे साथ ही तो हमारे सारे सपने सजे हैं।
तुम ही हो इस दिल की धड़कन,
तुम ही हो मेरे जीवन के सारे रंग।

©Sandeep Lucky Singh

ये शायरी आधुनिक और ताज़ा एहसासों से भरी हुई है, जो आपके प्यार को नवीन अंदाज में व्यक्त करती है। #sandeeplguru #viral #Nojoto #Google #shyari #Love #love_qoutes indira @Kshitija @vineetapanchal @NC @Arshad Siddiqui

441 View

#krishna_flute #sandeeplguru #krishan #viral  White रात अंधेरी, चाँद खिला,
जन्मे नंदलाल, वृंदावन हँस पड़ा।
मुरली की धुन, गूंजे हर ओर,
राधा का मन, मोहन का जोड़े।

कन्हैया की लीला, अद्भुत निराली,
माखन चुराए, मुरली की सवारी।
जय-जयकार हो, जन्माष्टमी का दिन,
सकल जगत में गूँजे श्रीकृष्ण नाम।

कर्म की गीता, कृष्ण ने सुनाई,
धर्म का मार्ग, अर्जुन को दिखलाया,
महाभारत के रण में, सारथि बने सखा,
जीवन का सत्य, हर युग में समझाया।

जन्माष्टमी की रात, सब भक्ति में लीन,
कान्हा की मूरत, हर दिल में रंगीन।
अंधकार से लड़कर, जो लाए उजाला,
ऐसे श्रीकृष्ण को, कोटि-कोटि प्रणाम हमारा।

©Sandeep Lucky Singh

यहाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एक अनोखी और संक्षिप्त कविता है। #krishna_flute #viral #Nojoto #sandeeplguru #krishan hindi poetry love poetry in hindi love poetry for her poetry lovers deep poetry in hindi

351 View

#women_equality_day #sandeeplguru #viral  White नारी की आंखों में बसी है वो दुनिया,
जहां सपने भी अक्सर टूट जाते हैं।
पर उसने हारना सीखा नहीं,
हर दर्द में भी मुस्कान लाती है।

वो सहती है, सहती ही जाती है,
फिर भी हर मोड़ पर, आगे बढ़ती जाती है।
समानता के हक़ की जो लड़ाई है उसकी,
वो आंसुओं के संग, उसे लड़ती जाती है।

कभी बेटी, कभी माँ बनकर,
हर रिश्त में अपनी ममता भरती है।
लेकिन जब बात आती है अधिकार की,
वो अपनी आवाज़ को भी बुलंद करती है।

नारी का सम्मान ही है,
हर दिल की सच्ची कहानी।
जो आंसुओं में भी हंसकर,
समानता की मांग करती है नारी।

©Sandeep Lucky Singh

नारी है शक्ति, नारी है मान, समानता का हक़, नारी की पहचान। #sandeeplguru #viral #Nojoto #women_equality_day poetry in hindi poetry lovers hindi poetry on life indira @Kshitija

522 View

#sandeeplguru #isro_day #Google #viral  White खोए तारों की कहानी


नील गगन की चादर में,बिखरे हुए से मोती हैं,
इन तारों की चुप्पी में,छुपे हुए कुछ रोती हैं।

धूल भरी इन राहों में,सपनों की बस्ती बसती है,
जहाँ न कोई आहट हो,बस सन्नाटा ही हंसता है।

सूरज की आँखों में देखा,सपनों का जलता अंगारा,
चाँदनी की चादर ओढ़े,रात ने खुद को सवारा।

अंतरिक्ष के इस समुंदर में,हर तारा इक नाव है,
ख़ामोशी से बहते जाते,इनमें कितनी भाव है।

अनजानी ये डोरें,आकाश से बंधी रह जाती हैं,
एक दिन फिर टूट के ये,खोए हुए तारों में मिल जाती हैं।

©Lucky Latest

यहाँ एक अनोखी हिंदी कविता है। #sandeeplguru #viral #Nojoto #Love #Life #Google #isro_day poetry lovers poetry in hindi love poetry in hindi love poetry for her @M.K Meet @Anshu writer Dr. uvsays @Arshad Siddiqui

603 View

Trending Topic