Beautiful Moon Night खामोशी से प्यार करना उतना आसा | हिंदी शायरी Video

"Beautiful Moon Night खामोशी से प्यार करना उतना आसान नही है खुद के जितना इन्सान औरों से परेशान नही है मन में होते है कई प्रश्न जवाब कहाँ मिल पाता है सुख दुःख है एक झौका कायम थोड़ी ना रहता है दिल लगाकर दिल में बसनेवाले बसेरा कही और भी करते है नाजूक होती है साँसों की ड़ोर एक ही झटके में श्वास हरते है जी नही करना चाहिए छोटा भलेही टूटना पड़े अंदर से आशा की किरण आ ही जाती है तलाशे अपने आपको गर प्यार से खामोशी से प्यार करना अपनेआप में बड़ी उपलब्धी है हरा नही कोई पाता उसे चाहे आये कितनी भी बड़ी आँधी है..... मी माझी..... ©Sangeeta Kalbhor "

Beautiful Moon Night खामोशी से प्यार करना उतना आसान नही है खुद के जितना इन्सान औरों से परेशान नही है मन में होते है कई प्रश्न जवाब कहाँ मिल पाता है सुख दुःख है एक झौका कायम थोड़ी ना रहता है दिल लगाकर दिल में बसनेवाले बसेरा कही और भी करते है नाजूक होती है साँसों की ड़ोर एक ही झटके में श्वास हरते है जी नही करना चाहिए छोटा भलेही टूटना पड़े अंदर से आशा की किरण आ ही जाती है तलाशे अपने आपको गर प्यार से खामोशी से प्यार करना अपनेआप में बड़ी उपलब्धी है हरा नही कोई पाता उसे चाहे आये कितनी भी बड़ी आँधी है..... मी माझी..... ©Sangeeta Kalbhor

#beautifulmoon खामोशी से प्यार करना
उतना आसान नही है
खुद के जितना इन्सान
औरों से परेशान नही है

मन में होते है कई प्रश्न
जवाब कहाँ मिल पाता है
सुख दुःख है एक झौका

People who shared love close

More like this

Trending Topic