अधकटा हिस्सा चौराहे के सामने से जाती एक गली और उ | हिंदी Poetry

"अधकटा हिस्सा चौराहे के सामने से जाती एक गली और उस गली के नुक्कड़ पर है एक मकान जिसकी सीढियाँ चढ़ते ही अनेक रंग बिरंगी रोशनी से भरा आयतकार आंगन और उस आंगन से आती इत्र और गज़रों की महक और उस आंगन के ठीक बीचों बीच विराजमान है दस भूजाओं की देवी जिसे हम माँ दुर्गा कहते हैं उसी माँ दुर्गा के थोड़ा आगे जाकर बाईं ओर है एक कमरा जिसके किवाड़ अक्सर बंद रहते हैं लेकिन भीतर से आती रहती है कुछ गुनगुनाने की आवाज़ जिसे सुनकर, उस गली से गुज़रता कोई बाबू अक्सर वहाँ पहुँच ही जाता है... . ....... ©Harpinder Kaur"

 अधकटा  हिस्सा 
चौराहे के सामने से जाती एक गली
और उस गली के नुक्कड़ पर है एक मकान
जिसकी सीढियाँ चढ़ते ही 
अनेक रंग बिरंगी रोशनी से भरा
आयतकार आंगन
और उस आंगन से आती
 इत्र और गज़रों  की महक 
और उस आंगन के ठीक बीचों बीच
विराजमान है दस भूजाओं की देवी
जिसे हम माँ दुर्गा कहते हैं
उसी माँ दुर्गा के थोड़ा आगे जाकर 
बाईं ओर है एक कमरा
जिसके किवाड़ अक्सर बंद रहते हैं
लेकिन भीतर से आती रहती है
कुछ गुनगुनाने की आवाज़
जिसे सुनकर, उस गली से गुज़रता कोई बाबू 
अक्सर वहाँ पहुँच ही जाता है... . .......

©Harpinder Kaur

अधकटा हिस्सा चौराहे के सामने से जाती एक गली और उस गली के नुक्कड़ पर है एक मकान जिसकी सीढियाँ चढ़ते ही अनेक रंग बिरंगी रोशनी से भरा आयतकार आंगन और उस आंगन से आती इत्र और गज़रों की महक और उस आंगन के ठीक बीचों बीच विराजमान है दस भूजाओं की देवी जिसे हम माँ दुर्गा कहते हैं उसी माँ दुर्गा के थोड़ा आगे जाकर बाईं ओर है एक कमरा जिसके किवाड़ अक्सर बंद रहते हैं लेकिन भीतर से आती रहती है कुछ गुनगुनाने की आवाज़ जिसे सुनकर, उस गली से गुज़रता कोई बाबू अक्सर वहाँ पहुँच ही जाता है... . ....... ©Harpinder Kaur

# part 1 .... to be continue

People who shared love close

More like this

Trending Topic